Aapnu Gujarat
ગુજરાત

स्टर्लिंग अस्पताल में मरीज और रिश्तेदार और स्टाफ के बीच तकरार

शहर के मेमनगर क्षेत्र में स्थित स्टर्लिंग अस्पताल में मरीज के रिश्तेदार और अस्पताल के प्रशासनिक स्टाफ के बीच उपचार के बिल को लेकर विवाद होने पर आमने-सामने पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है । वस्त्रापुर पुलिस ने दोनों पक्ष की धमकी की शिकायत को लेकर जांच शुरू कर दी है ।
वस्त्रापुर मानसी सर्कल के पास स्थित सहजानंद अपस्केल नाम की सोसाइटी में रहते और अनाज के ब्रोकर अरविंद महेश्वरी ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी कि, उनकी पत्नी संगीताबहन को पथरी की बीमारी होने से १२ जुलाई को स्टर्लिंग अस्पताल में भर्ती कराया था । ऑपरेशन आदि की चर्चा की १.५३ लाख रुपये के बिल की बात हुई थी । दूसरे दिन डॉक्टर की तरफ से उनको किसी व्यक्ति ने अपनी पत्नी को छुट्टी लेकर चले जाओ ऐसा कहा था । २३,००० रुपये लेकर और छुट्टी दे दिया था । जिसका कोई हिसाब दिए बिना बिल दे दिया था । जिसका विरोध करने पर दक्षेशभाई तथा साइगोन वर्गिस नाम का व्यक्ति वहां आया और शिकायत करोगे तो गलत केस में फंसा देने की धमकी दी थी । इस मामले में अरविंदभाई ने कलेक्टर ऑफिस तथा अस्पताल संचालकों से शिकायत की थी । इस दौरान अस्पताल की तरफ से १९ जुलाई को मेल आया कि, आप द्वारा की गई शिकायत गलत है और शिकायत वापस ले लो नहीं तो आप पर फिरौती और ब्लैकमेलिंग का केस करूंगा बिलिंग काउन्टर पर डुप्लीकेट बिलिंग की मांग करने पर सोमवार को बिल लेने के लिए आना यह कहकर बाहर निकाल दिया । दूसरी तरफ, अस्पताल के प्रशासनिक विभाग में ऑपरेशन मैनेजर के तौर पर ड्‌यूटी करते साइगोन वर्गिस ने भी पुलिस शिकायत की थी कि अस्पताल में उपचार लेने के आयी मरीज संगीताबहन के पति अरविंद महेश्वरी को दो दिन का १.६६ लाख का बिल दिया था । १५ जुलाई को अरविंद महेश्वरी अस्पताल में आकर बिल संशोधन मामले में दवाब किया था और नियम अनुसार संशोधन नहीं हो सकेगा यह कहने पर विवाद करके और खराब व्यवहार किया गया ।

Related posts

શાળા સલામતી સપ્‍તાહની ઉજવણીનો પ્રારંભ કરાવતા વલસાડ જિલ્લા કલેકટરશ્રી સી.આર.ખરસાણ

aapnugujarat

લોકશાહીને બચાવવા માટે લડી રહ્યા છીએ : શક્તિસિંહનો દાવો

aapnugujarat

નારોલમાં પ્લોટના કબજા માટે હુમલો, વોચમેનનું મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1