Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

नीतीश सरकार का फैसला- पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी

बिहार सरकार ने पुलवामा में शहीद हुए बिहार के सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को राहत पहुंचाते हुए उन्हें सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मंत्रिपरिषद ने पुलवामा हमले में शहीद हुए बिहार के जवानों के आश्रितों को तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरी देने को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि शहीद हुए जवानों की पत्नी की लिखित अनुशंसा पर उनके आश्रितों को नौकरी दी जाएगी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में इस साल फरवरी में आतंकियों ने सीआरपीएफ के कर्मियों को ले जा रही बस पर हमला कर दिया जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे जिनमें से दो जवान भागलपुर निवासी रतन कुमार ठाकुर और पटना जिले के रहने वाले संजय कुमार सिन्हा शामिल थे।

Related posts

સેનાએ છ માસમાં ૧૦૧ આતંકીઓને ઠાર માર્યાં

aapnugujarat

‘હું ભાજપની આઈટમ ગર્લ’ : આઝમ ખાન

aapnugujarat

दविंदर सिंह मामले में बडगाम से NIA ने एक और शख्स को किया गिरफ्तार

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1