Aapnu Gujarat
ગુજરાત

दलित युवती ने मुस्लिम युवक से परेशान होकर दवाई पी ली

अहमदाबाद जिले के साणंद के निकट स्थित विरोचनगर में रहती एक दलित युवती ने मुस्लिम युवक के शादी के दबाव और भयंकर आतंक से परेशान होकर जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर लेने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । युवक की मौत को लेकर गरीब परिजनों में नाराजगी फैल गई और उन्होंने आरोपी युवक को कड़ी सजा देने की मांग की है । आश्चर्य की बात तो यह है कि, युवती की आत्महत्या के बाद भी यह मुस्लिम युवक ने इसके पिता को फोन करके धमकी दी कि, आप कुछ भी करेंगे तो पैसे के बल पर मैं छूट जाऊंगा । साणंद जीआईडीसी पुलिस ने अपराध दर्ज करके जांच शुरू कर दी है लेकिन मुस्लिम युवक की धमकी देखते हुए अब पुलिस को इसे सबक सिखाने की जरूरत है ऐसी स्थानीय निवासियों द्वारा मांग की गई है । साणंद के विरोचनगर के दलितवास में रहती जबूबहन चावडा की १९ वर्ष की पुत्री रंजन साणंद जीआईडीसी में मजदूरी काम करती थी । ५ जून को शाम को नौकरी से छूटकर और रंजन मां के साथ घर वापस आ रही थी तब टीबा वास में रहता निजामखान पठान नाम का शख्स गाडी लेकर आया था । वह तालाब के पास पहुंचा तब वहां खड़ा हो गया । घर आकर रंजन सो गई थी । इसकी बड़ी बहन ने पूछने पर बताया कि, मैं परेशान हो गई हूं । कंपनी में भी मेरी इज्जत नहीं रही है । निजामखान पठान पिछले दो वर्ष से मानसिक और शारीरिक यातना देकर धमकी देता है । इस दौरान शुक्रवार को सुबह में रंजन ने शोर मचाया जिसकी वजह लोग जग गये । रंजन ने जहरीली दवाई पी लेने से परिजनों ने इसके उपचार के लिए रिक्शा में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही इसकी मौत हो गई थी । मुस्लिम युवक के आतंक से परेशान होकर यह दलित युवती ने जहरीली दवाई पी ली इस वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । दूसरी तरफ युवती ने आत्महत्या की फिर भी आरोजी निजामखान पठान ने रंजन के पिता को फोन करके धमकी दी कि, आप कुछ भी करेंगे तो पैसे के बल पर मैं छूट जाऊंगा । फिलहाल साणंद जीआईडीसी पुलिस ने अपराध दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

ગુજરાત ચૂંટણીનાં પ્રથમ ચરણમાં ૪૮૮ દ્વારા ઉમેદવારી પરત ખેંચાતા ૧૧૭૬ વચ્ચે જંગ

aapnugujarat

કાંકરિયા કાર્નિવલમાં ૨૫ લાખ પ્રવાસી પહોંચ્યા

aapnugujarat

शहर में मौसम की कुल बारिश २.३४ इंच दर्ज हुई

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1