Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बोफोर्स घोटाले में जारी रहेगी जांच : सीबीआई

कुछ और अहम खुलासों का दावा करते हुए सीबीआई ने ट्रायल कोर्ट से बोफोर्स मामले में आगे जांच के लिए अनुमति मांगी है । चीफ मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट, रॉज ऐवेन्यू कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अनुमति की जरूरत नहीं है, सिर्फ जानकारी दे देना ही काफी होगा । ऐसे में सीबीआई बोफोर्स मामले में अपनी जांच जारी रखेगी । सीबीआई के प्रवक्ता नितिन वकनकर ने बताया, मिशेल हार्शमेन नाम के शख्स द्वारा किए गए खुलासों के बाद सीबीआई ने ट्रायल कोर्ट से बोफोर्स केस में आगे की जांच की अनुमति मांगी है । उन्होंने बताया कि ८ मई २०१९ को कोर्ट ने पाया था कि यदि सीबीआई को इस मामले में जांच करने का स्वतंत्र अधिकार है तो इस निवेदन की आवश्यका क्या है ।
सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया, कानूनी राय लेने के बाद सीबीआई ने १६ मई (आज) को चीफ मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट की कोर्ट में एक याचिका दायर की । कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सीआरपीसी की धारा १७३(८) के तहत आगे की जांच के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं है, कोर्ट को महज जानकारी दे देना ही काफी होगा । सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि बोफोर्स मामले में आगे की जांच जारी रहेगी। एजेंसी का यह बयान तब आया जब उसने इस मामले में कोर्ट से अनुमति मांगने वाली याचिका को वापस ले लिया था । बता दें कि सीबीआई ने कोर्ट से १ फरवरी २०१८ को दायर अपनी याचिका को वापस लेने की मांग की । जांच एजेंसी ने गुरुवार को अदालत को बताया कि वह आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय लेगी परंतु इस समय वह अपनी अर्जी वापस लेना चाहती है ।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट में नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन पर सुनवाई टली

editor

रेल कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस

editor

હૈદરાબાદમાંથી અમને કોઈ કાઢી શકે નહીં : અકબરૂદ્દીન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1