Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कमिशनर के आदेश बाद पुलिस ने बलात्कार की शिकायत दर्ज की

शहर के विसत-गांधीनगर हाईवे पर पीजी में रहती एक युवती पर चांदखेडा के युवक द्वारा रेप करने के केस में खुद शहर पुलिस कमिशनर के आदेश की वजह से आखिर में चांदखेडा पुलिस को युवती की शिकायत दर्ज करनी पड़ी है । चांदखेडा पुलिस ने आखिर में इस केस में आरोपी युवक के विरूद्ध अपराध दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है । दो दिन पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने के बाद भी चांदखेडा पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं करने पर युवती द्वारा पुलिस कमिशनर को पेशकश करने पर पुलिस कमिशनर के आदेश की वजह से आखिर में चांदखेडा पुलिस को आरोपी युवक बंकिम निगम के विरूद्ध शिकायत दर्ज करनी पड़ी थी ।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर के विसत-गांधीनगर हाईवे पर पीजी में रहती एक युवती को चांदखेडा के बंकिम निगम नाम के युवक के साथ दोस्ती हुई थी । दोनों एक-दूसरे के साथ बातचीत करते थे । गत ९ मई को बंकिम युवती को एक गेस्ट हाउस में ले गया था और शादी करने की धमकी देकर इस पर बलात्कार किया गया था । बलात्कार करने पर युवती पुलिस शिकायत दर्ज कराने के लिए चांदखेडा पुलिस स्टेशन गई थी, जहां दीपकभाई नाम के पुलिसकर्मी ने पैसा लेकर समाधान करने के लिए बताया था । शिकायत दर्ज करने कहा फिर भी आप बाद में आना बताकर वापस भेज दिया था । पुलिस ने शिकायत नहीं लेने पर वह शाहीबाग पुलिस कमिशनर ऑफिस गई थी, जहां एल डीविजन एसीपी की ऑफिस में जाने पर वहां से चांदखेडा पुलिस को युवती की शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया था, हालांकि फिर से पुलिस स्टेशन जाने पर पुलिस ने युवती की शिकायत दर्ज नहीं की थी । आखिर में पुलिस कमिशनर से पेशकश करने के बाद गत दिन देर रात को चांदखेडा पुलिस ने युवती की शिकायत दर्ज की थी ।

Related posts

ફાર્માસિસ્ટ દવાની સંગ્રહખોરી કરશે તો લાઇસન્સ રદ કરાશે

editor

टुर में ले जाने के बहाने २० से अधिक लोगों के रुपये ऐठे : डेस्टीनी टुर्स एण्ड ट्रावेल्स के खिलाफ फरियाद

aapnugujarat

પીએમને પરેશ ધાનાણીનો પ્રશ્ન, સોહરાબુદ્દીનની હત્યાની સોપારી પોલીસ અધિકારીને કોણે આપી ?

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1