Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

आंध्र को विशेष राज्य के दर्जे पर वाईएसआर कांग्रेस सांसदो का इस्तीफा

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के पांच सांसदों ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है । इन सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने के फैसले पर यह कदम उठाया । पार्टी अध्यक्ष वाईएस जगमोहन रेड्डी ने सत्र के आखिरी दिन अपने सांसदो के इस्तीफा देने की बात कही थी । वहीं टीडीपी के सांसदो ने भी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के चेंबर में धरना दिया । हालांकि उस समय लोकसभा अध्यक्ष अपने चेंबर में मौजूद नहीं थी । इसके बाद रेड्डी ने ट्‌वीट कर कहा, हमने जो कहा वह किया । वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसदो ने आज अपना इस्तीफा दिया है । मैं चंद्रबाबू नायडू को चुनौती देता हूं कि वे टीडीपी सांसदो के इस्तीफे कराएं और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर प्रदेश के लोगों के साथ खड़े हो । बता दें कि दोनों पार्टियां लंबे समय से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं । केंद्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी रही टीडीपी इस मुद्दे पर अब गठबंधन तोड़ चुकी है ।

Related posts

Petrol and Diesel prices steady, Crude oil rises more than 1 per cent

aapnugujarat

તેજસ્વીને સરકારી બંગ્લો ખાલી કરવા સુપ્રિમનો આદેશ, ૫૦ હજારનો દંડ ફટકાર્યો

aapnugujarat

चमकी बुखार से बच्चों की मौत रोकने के लिए गठित हो समिति : चिराग पासवान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1