Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

अहमदाबाद से मुंबई-दिल्ली की एयर टिकट यूएस से भी महंगी

अहमदाबाद से एयरपोर्ट का रनवे दिन में नौ घंटे के लिए बंद रहते होने की वजह से अहमदाबाद से मुंबई और दिल्ली जाती फ्लाईटों की संख्या कम हुई है यह मौके का लाभ लेकर एयरलाइन्स कंपनियों ने सिर्फ ५०० किलोमीटर की यात्रा हवाई किराये में ९ से १० गुना कीमत वृद्धि करने पर यात्रियों को अब ट्रेन में यात्रा करना अनिवार्य हो गया है । अहमदाबाद से अमेरिका, केनेडा का किराया ५० हजार से शुरू होता है । इतना ही किराया अभी एयरलाइन्स कंपनियों ने मुंबई से दिल्ली, गोवा, बेंगलुरु के लिए वसूल कर रही है । अहमदाबाद से मुंबई-दिल्ली के किराये एक समय ८५ हजार रुपये तक पहुंच गया था । इन्डिगो और गो एयर की ६५ फ्लाईट डीजीसीए ने रद्द कर दिया है ।
दोषपूर्ण (त्रुटियुक्त) विमानों को उड़ान भरने की मंजूरी रद्द किए जाने पर रात में एयलाइन्स कंपनियों के एयरकिराये में वृद्धि हो गई है । यह मामला भी एक महत्व का कारण माना जाता है । अहमदाबाद -दिल्ली का हवाई किराया सुबह की फ्लाईट के लिए १३,१६१ से शुरू करके अंतिम फ्लाईट के समय तक में बढ़कर ५० हजार रुपये से भी ज्यादा बढ़ गया है । सामान्य संजोग में अहमदाबाद -दिल्ली का किराया ३५०० से शुरू करके ज्यादा से ज्यादा ७००० रुपये तक रहता है । दूसरी तरफ अहमदाबाद-मुंबई का किराया भी दिल्ली की स्पर्धा में पीछे रह जाए ऐसा नहीं है । अहमदाबाद मुंबई जाती विस्तारा फ्लाईट का किराया आज के दिन में ४८००० रुपये पहुंच गया है । इतना फेयर चुकाने से पूरी फैमिली मुंबई की टूर कर सकती है । सामान्य संजोगों में १५०० रुपये से ६००० रुपये तक एयर टिकट की कीमत होती है । बुधवार को सुबह की अहमदाबाद -मुंबई की फ्लाईट के वनवे फेयर ७५८५ रुपये था । जो बढ़कर १८ हजार, २१ हजार, ३५ हजार और रात को ८.२० की फ्लाईट का किराया ४८ हजार रुपये तक पहुंच गया था ।

Related posts

FPI દ્વારા ત્રણ સપ્તાહમાં ૪૦૦૦ કરોડ રોકાયા

aapnugujarat

માલ્યાએ કહ્યું- બેંક અને વડાપ્રધાન મોદી બંનેની અલગ-અલગ વાતો, કોની પર વિશ્વાસ કરું

aapnugujarat

રોકાણકારોનું ફોકસ હવે સિલ્વર તરફ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1