Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

भारत-चीन की सेनाओं के बीच फिर से शुरू होगा सैन्य अभ्यास

डोकलाम प्रकरण से चलते भारत और चीन की सेनाओं के बीच पैदा हुआ गतिरोध अब लगभग खत्म हो गया है । आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने इस बात के स्पष्ट संकेत दिए । उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच होने वाला सालाना युद्धाभ्यास फिर से शुरू होगा । उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि डोकलाम गतिरोध के बाद दोनों देशों के रिश्तों मे आई खटास दर हो रही है और संबंध अब सुधर रहे हैं ।
जनरल रावत ने कहा कि चीन के साथ मिलिटरी डिप्लोमैसी कारगर रही है और डोकलाम गतिरोध के बाद स्की बॉर्डर पर्सनल मीटिंग्स भी दोबारा शुरू हो गई है । रावत ने कहा कि दोनों फोर्सेज के बीच फिर से दोस्ताना संबंध हो गए हैं । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, चीन के साथ हैंड-इन-हैंड अभ्यास हर साल होता रहा है । केवल पिछले साल यह अभ्यास नहीं हुआ (डोकलाम को लेकर तनाव बढ़ने के कारण), लेकिन यह अभ्यास वापस पटरी पर आ गया है ।

Related posts

SC to hearing on 14 petitions filed for abolition of Article 370 from J&K today

aapnugujarat

नई हज नीतिःसब्सिडी खत्म करने के लिए प्रस्तावित किया गया

aapnugujarat

બેલેટ પેપરથી ચુંટણી કરાવવા ચુંટણીપંચનો ઇન્કાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1