Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ऊंझा-महेसाणा हाइवे पर बड़ी दुर्घटना : कार-बस के बीच टक्कर होने से सात लोगो की मौत

ऊंझा-महेसाणा हाइवे पर बड़ी दुर्घटाना में सात लोगो की मौत हो गई है । मृतको में निकोल के दो भाई भी शामिल है । मिली जानकारी के मुताबिक कार पंचर होने के बाद डिवाइडर से टकराकर सामने से आई रही लकजरी बस से टकरा गई है जिसके चलते सात युवको की मौत हो गई । ऊंझा हाइवे पर मार्ग दुर्घटना के बारे में जानकारी मिल ते ही पुलिस टीम भी घटना स्थल पर पहुंची । निकोल इलाके में रहने वाले सगे भाई की इस दुर्घटना में मौत हुई । अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस में पीआई के तौर पर नौकरी कर रहे जी.आर.जााल के पुत्र दिव्यपाल सिंह की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई । मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद शहर के निकोल इलाके में स्थित रेसीडेन्सी में रहने वाले ब्रिजेश संजयभाई काकडीया और गोपाल संजयभाई काकडीया दो सग्गे भाई ने दो सगी बहनो के साथ प्रेम विवाह किया था । ब्रिजेश और गोपाल के पिता संजयभाई का एक साल पहले ही अवसान हुआ था । ब्रिजेश काकडीया का जन्म दिन होने से दोनो भाई अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस में पीआई के तौर पर नोकरी कर रहे जे.आर.झाला के पुत्र दिव्यपाल सिंह, मोनारक किशोरभाई जादवाणी और आदित्य जयेश पटेल समेत के मित्र उत्सव में भाग लेने राजस्थान गए थे । बर्थ डे मनाने के बाद सभी सात मित्र कल देर रात अहमदाबाद आ रहे थे । ऊंझा महेसाणा हाइवे पर पहुंच ने के बाद कार के ड्राइवर को झोका आ जाने से संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते कार डिवाइडर से टकराई गई और दुर्घटना हो गई । दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि सभी सात मित्रो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । मृतको की आयु २० से २४ साल की होने के बारे में जानकारी मिली है । निकोल में इस बारे में जानकारी मिलते ही आघात की लहर देखने को मिली । अंतिम संस्कार के समय लोग जमा हुए ।

Related posts

મહેસાણા જિલ્લા કલેકટર તરીકે ચાર્જ સંભાળતા ઉદિત અગ્રવાલ

editor

જીતુ વાઘાણીએ કહ્યું- ‘રાહુલ ગાંધી કોંગ્રેસ માટે અપશુકનિયાળ’

aapnugujarat

एएमटीएस के ड्राइवरों की लगातार तीसरे दिन हड़ताल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1