Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने साबित कर दिया बहुमत

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल कर लिया हैं । शुक्रवार को विधानसभा में आरजेडी और कांग्रेसी सदस्यों के बारी हंगामे के बीच बहुमत परीक्षण हुआ । नीतीश ने बेहद आसानी से जरुरी आंकड़ा हासिल कर लिया । नीतीश की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को १२२ का जादुई आंकड़ा हासिल करना था । नीतीश के समर्थन में १३१ जबकि विपक्ष में १०८ वोट पड़े । नीतीश खेमे ने १३२ का समर्थन मिलने का दावा किया था । भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय तबीयत खराब होने तकी वजह से इलाज के सिलसिले में दिल्ली में थे । इसलिए नीतीश के पक्ष में एक वोट कम मिला । बता दें कि सुबह ११ बजे विधानसभा की कार्रवाई शुरु होते ही नीतीश ने विश्वासमत प्रस्ताव रखा । इसके बाद सत्ता और विपक्ष के नेताओं ने एक दूसरे पर निशाना साधा । बहुमत परीक्षण का लाइव टेलीकास्ट नहीं किया गया । सूत्रों के मुताबिक विधानसभा का सीन पूरी तरह बदला हुआ था । सत्ताधारी बेंच पर बैठने वाले आरजेडी और कांग्रेसी सदस्य विपक्ष के तौर पर नीतीश के सामने खड़े थे । हंगामा कर रहे आरजेडी और कांग्रेस गुप्त मतदान की मांग कर रहे थे । बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम और आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव ने विपक्ष ने नेता के तौर पर सदन में अपनी बात रखी । उन्होंने नीतीश को बोस कहकर संबोधित किया । विश्वासमत के विरोध में बोलते हुए तेजस्वी ने नीतीश सुशील, मोदी और भाजपा को जमकर खरी-खोटी सुनाई । विधानसभा के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की । पार्टी के विधायक असेंबली गेट पर प्लेकार्ड लेकर पहुंचे थे । आरजेडी के विधायकों ने नीतीश को खरी खोटी सुनाई । उन्होंने तेजस्वी एक बहाना था, भाजपा के साथ जाना था जैसे नारे लगाए । सदन के बाहर भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया ।

Related posts

૯૧ સીટ પર ઉમેદવારી નોંધાવવાની પ્રક્રિયા પૂર્ણ

aapnugujarat

પાકે લશ્કરી સ્થળોને ટાર્ગેટ કરવા પ્રયાસ કર્યા છે : ભારત

aapnugujarat

आर्थिक वृद्धि इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं : RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1