Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

इंद्राणी मुखर्जी पर जेल में दंगा फैलाने का आरोप, केस दर्ज

बायकुला जेल में एक महिला कैदी की मौत के बाद शीना बोहरा हत्या मामले की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी सहित करीब २०० कैदियों के खिलाफ दंगा भड़काने और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया हैं। जेल में करीब २५१ महिला कैदी हैं । एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि बायकुला जेलमें बंद इंद्राणी सहित २०० कैदियों के खिलाफ कल आईपीी के तहत दंगा फैलाने, गैर कानूनी तरीके से इकट्ठा होने, सरकारी कर्मचारी पर हमला करने और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं । शनिवार को कुछ कैदी जेल की छत पर चढ़ गये और अखबार जला डाले । उन्होंने बताया कि कैदियों ने आरोप लगाया कि जेल में एक महिला अधिकारी ने शेटे की पिटाई की । वे मामले की जानकारी मीडिया तक पहुंचाना चाहते थे, लेकिन जेल नियमों के तहत इसकी इजाजत नहीं थी। इंद्राणी पर अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और पूर्व ड्राइवर श्यामवर राय के साथ मिलकर २४ अप्रैल २०१२ को अपनी २४ साल की बेटी की हत्या करने का आरोप हैं । शीना का जला हुआ शव मुंबई के नजदीक रायगढ़ जिले के एक जंगल में एक बैंग में पड़ा हुआ मिला था ।

Related posts

सनी देओल की बढ़ी मुस्किले, लोकसभा सदस्‍यता खत्‍म करने की मांग उठी

aapnugujarat

રાહુલ અધ્યક્ષ બનવા તૈયાર ના હોય તો બીજાને જવાબદારી આપો, કોંગ્રેસમાં ઉઠી માંગ

editor

સંરક્ષણ ફાળવણીમાં વધારો કરાય તેવી સંભાવના

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1