Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राधनपुर और बायड सीटों के उपचुनाव भी २१ अक्टूबर को

राधनपुर और बायड विधानसभा सीटों के उपचुनाव २१ अक्टूबर को कराया जाएगा । अभी तीन सीटों की घोषणा बाकी थी इसमें से केंद्रीय चुनाव आयोग ने रविवार को दो और विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख घोषित की गई । अब सिर्फ मोरवाहडफ विधानसभा सीट के उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई है । रविवार को घोषित किए गए राधनपुर और बायड विधानसभा सीट के उपचुनाव का परिणाम २४ अक्टूबर को घोषित किया जाएगा ।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने गत दिन गुजरात विधानसभा की अमराईवाडी, खेरालु, थराद, लुणावाडा विधानसभा सीट यह कुल चार सीटों के उपचुनाव की तारीख मामले में महत्वपूर्ण घोषणा की गई थी । जिसमें गुजरात में २१ अक्टूबर को यह चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव कराने की घोषणा की गई थी । यह चार सीटों के चुनाव का परिणाम २४ अक्टूबर को घोषित किया जाएगा । यह चार सीटों पर उम्मीदवारी फॉर्म भरने की अंतिम ३० सितंबर है । जबकि ३ अक्टूबर तक में फॉर्म वापस लिए जा सकेंगे । गत दिन चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखें घोषित किए जाने के बाद रविवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने दो और विधानसभा सीटें राधनपुर और बायड चुनाव की तारीखें की आधिकारिक घोषणा की गई थी, जिसके अनुसार, यह दोनों विधानसभा सीटों के उपचुनाव भी पहले की अमराईवाडी, खेरालु, थराद, लुणावाडा यह चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख के दिन यानी कि २१ अक्टूबर को उपचुनाव कराया जाएगा । अब सिर्फ मोरवाहडफ विधानसभा सीट के उपचुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई है । उल्लेखनीय है कि, २०१९ के लोकसभा चुनाव में भाजपा के चार विधायकों की जीत होने पर अमराईवाडी, खेरालु, थराद, लुणावाडा सीट खाली हो गई है । २०१९ के लोकसभा चुनाव में भाजपा के २६ सांसदों में से चार विधायक सांसद बनने पर अमराईवाडी, खेरालु, थराद और लुणावाडा सीटें खाली हो गई है । लुणावाडा सीट पर से विधायक बने रतनसिंह राठोड को भाजपा ने लोकसभा २०१९ में पंचमहाल सीट की टिकट दी थी ।

Related posts

હેરીટેજ મકાનના માલિકોને ટીડીઆર આપવા જાહેરાત

aapnugujarat

સ્ટેચ્યુ ઓફ યુનિટી ખાતે આદિવાસીઓનો પથ્થરમારો

aapnugujarat

बाढ़ग्रस्तों की बात का केन्द्र में पेशकश करुंगाः राहुल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1