Aapnu Gujarat
રમતગમત

दिनेश मोंगिया ने लिया क्रिकेट से संन्यास

भारतीय ऑलराउंडर दिनेश मोंगिया ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। मोंगिया ने सौरव गांगुली की कप्तानी में 2003 का वर्ल्ड कप खेला था। साल 2001 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले दिनेश मोंगिया ने 42 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान किया है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज दिनेश मोंगिया साल 2007 में आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए दिखे थे। इंडियन क्रिकेट लीग में खेलने की वजह से बीसीसीआई ने उनपर बैन लगा दिया था। दिनेश मोंगिया ने भारतीय टीम के लिए 57 वनडे मैच और 1 टी-20 मैच खेला हुआ है। मोंगिया ने वनडे मैचों में भारत के लिए 27.95 की औसत से 1230 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी के अलावा दिनेश मोंगिया ने गेंदबाजी भी की है। उन्होंने वनडे में 14 विकेट भी हासिल किए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था।
इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट भी काफी खेला है। पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दिनेश मोंगिया ने 121 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। वहीं लिस्ट ए के 198 मैच खेले हुए हैं। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 48.95 की शानदार औसत से 8028 रन बनाए हुए हैं। वहीं अपने लिस्ट ए करियर में उन्होंने 35.25 की औसत से 5535 रन बनाये हुए हैं। मोंगिया का शुरूआती करियर बहुत अच्छा रहा था। 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 159 रन की नाबाद पारी भी खेली थी। अपने शुरूआती करियर में उन्होंने भारत के लिए लगातार रन बनाये, लेकिन 2005 के बाद उनके बल्ले से रन निकलने बंद हो गए थे, जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम से ड्राप कर दिया गया था।

Related posts

Olympic Test Tournament: India reach final by defeating Japan by 6.3

aapnugujarat

प्रो कबड्डी : दबंग दिल्ली ने गुजरात को 34-30 से हराया

aapnugujarat

D/N टेस्ट को भारत के सभी हिस्सों में ले जाने की जरूरत : गांगुली

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1