Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पाटीदार आरक्षण आंदोलन : राजद्रोह के केस में अल्पेश कथीरिया को हाईकोर्ट ने जमानत दिया

पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के कन्वीनर अल्पेश कथीरिया की जमानत को गुजरात हाईकोर्ट ने मंजूर किया । गुजरात हाईकोर्ट ने छह महीने तक सूरत में नहीं एंट्री करने की शर्त पर जमानत मंजूर किया गया । अल्पेश कथीरिया को जमानत मिलने पर पास के कार्यकर्ताओं और पाटीदार समाज में खुशी की लहर फैल गई ।
सूरत पुलिस ने राजद्रोह के केस में आरोपी अल्पेश कथीरिया की १८ फरवरी को गिरफ्तारी की थी । सूरत के पास कन्वीनर और हार्दिक पटेल के निकट के साथी अल्पेश कथीरिया की तीन वर्ष पुराने राजद्रोह के केस में गिरफ्तारी की गई थी । अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अल्पेश कथीरिया की गिरफ्तारी की थी । तीन वर्ष पुराने राजद्रोह के केस में अल्पेश कथीरिया वांटेड था । पास कन्वीनर अल्पेश को जमानत मिलने पर हाल में सूरत के अल्पेश कथीरिया के जमानत से परिवार में खुशी का माहौल पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला । विशेष करके अल्पेश कथीरिया का परिवार भी जमानत मंजूर होने से खुश हुआ है । अब जेल मुक्त होने के बाद अल्पेश कथीरिया आरक्षण आंदोलन का चेहरा बनकर आंदोलन चलाते है कि नहीं इस पर सभी की नजर रहेगी । हालांकि, हाईकोर्ट ने केस की जांच में साथ-सहयोग देने सहित की विभिन्न शर्तों के साथ अल्पेश कथीरिया की जमानत को मंजूर किया गया है ।

Related posts

डेढ़ दशक में १ हजार से ज्यादा सब स्टेशनों का निर्माण हुआ : ऊर्जा मंत्री चीमनभाई सापरिया

aapnugujarat

મહેમદાવાદના શ્રી સિધ્ધિ વિનાયક મંદિર ખાતેશ્રી અર્બુદા માતાજીનો ભવ્ય પ્રાણ પ્રતિષ્ઠા મહોત્સવ થયો

aapnugujarat

સમગ્ર જુલાઇ મહિના દરમિયાન વડોદરા શહેર-જિલ્લામાં મતદાર યાદીની સંક્ષિપ્ત સુધારવાની કામગીરી હાથ ધરાશે 

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1