Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

महात्मा से सरदार पटेल जयंती तक बीजेपी सांसद करे पदयात्रा : नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की १५०वी जयंती से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तक भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से अपने अपने निर्वाचल क्षेत्रों में पदयात्रा की शुरुआत करने को कहा है । संसदजीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि सांसद २ अक्टूबर से ३१ अक्टूबर के बीच यह पदयात्रा करेंगे । पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा के सदस्यों से भी उन निर्वाचन क्षेत्रों में जाने को कहा, जहां बीजेपी संगठन कमजोर है । जोशी ने कहा कि प्रत्येक सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र में १५० किलोमीटर की दुरी तय करे । जोशी ने बताया, इन यात्राओं का मकसद गांवो को उन्नयन और शून्य बजट कृषि को प्रोत्साहित करते हुए गांव को आत्मनिर्भर बनाना है । संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गांधी जयंती से पटेल जयंती तक सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में १५० किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे । इसके लिए अलग अलग समूह बनेंगे और सांसद एक दिन एक समूह के साथ पदयात्रा करेंगे । इसमें बीजेपी विधायक, कार्यकर्ता सभी शामिल होंगे । इस तरह से रोज १५ किमी की पदयात्रा करेंगे और सभी बुथ कवर करेंगे । प्रत्येक क्षेत्र में १५-२० टीमों का गठन किया जाएगा । राज्यसभा सांसदों को भी संसदीय क्षेत्र आवंटित किया जाएगा । पदयात्रा के माध्यम से संसद के सदस्य गांधी जी के विचारों, शिक्षाओं का प्रचार करेंगे और वृक्षारोपण करेंगे । पार्टी स्तर की एक कमिटी बनाई जाएगी जो इन कार्यक्रमो को अमल में लाएगी । जोशी के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि यह भविष्य के बारे में हमारे दृष्टिकोण को स्पष्ट करता है । अब हमें इस दिशा में आगे बढ़ता है ।

Related posts

CM Kejriwal बोले : दिल्ली में लागू होगा LG का आदेश

editor

સુરેન્દ્રનગર જિલ્લામાં ફરી ભ્રષ્ટાચારનું ભૂત ધૂણ્યું

aapnugujarat

પેટ્રોલ-ડીઝલમાં ભાવ વધારો યથાવત્‌

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1