Aapnu Gujarat
ગુજરાત

तूफान ‘वायु’ दिशा बदल कर कच्छ में पहुंच सकता है

चक्रवाती तूफान ‘वायु’ दिशा बदल कर गजुरात के कच्छ में पहुंच सकता है । रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को इसके पहुंचने का अनुमान है । चक्रवाती तूफान गुजरात के पोरबंदर और द्वारका में भी बड़ा असर डालेगा । अगले ४८ घंटों के दौरान इसके पश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है । इसके बाद यह फिर से उत्तर-पूर्व की ओर फिर से बढ़ सकता है । इसको लेकर गुजरात राज्य प्रशासन अलर्ट पर है । हालांकि, गुरुवार सुबह राहत की खबर ये आई कि वायु का असर पूरे राज्य पर नहीं बल्कि तटीय इलाको में देखने को मिल सकता है । किसी भी अनहोनी का सामना करने के लिए एनडीआरएफ की ५२, एसडीआरएफ की ९ और एसआरपी की १४ कंपनिया तैनात है । केन्द्र सरकार भी राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है । गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने चक्रवाती तूफान वायु पर हुई बैठक में कहा था कि मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक गुजरात पर खतरा बनकर आ रहा चक्रवात ‘वायु’ अब ओमान की ओर मुड गया है । लेकिन इस के बाद भी अगले ४८ घंटे गुजरात के लिए अहम रहेंगे । इस दौरान स्थानीय प्रशासन और एनीआरएफ की टीमे हाई अलर्ट मोड पर रहेंगी । प्रभावित जिलों के सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे । चक्रवाती ‘वायु’ के चलते ७ मेन-लाइन ट्रेने रद्द कर दी है । इससे अलावा ५ ट्रेनों अल्पावधि के लिए आंशिक रुप से रद्द की गई है । तूफान वायु गुजरात के द्वारका की ओर बढ़ रहा है । तूफान वायु का पोरबंदर और उसके आसपास के इलाको में असर देखने को मिल रहा है । वहीं इससे पहले भी तूफान के खतरे को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया गया था । चक्रवाती तूफान वायु के कारण गोवा में भी मानसून के आने में देरी हो रही है । मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक चक्रवात गोवा को पार कर चुका है और गुजरात के पोरबंदर की ओर है । दीव, सोमनाथ, जूनागढ़ और द्वारका के क्षेत्रो के प्रभावित होने की संभावना है ।

Related posts

સાગબારા-પાનખલા ખાતે સરકારી વિનયન કોલેજના નવનિર્મિત ભવનનું વન અને આદિજાતિ વિકાસ રાજ્યમંત્રી શબ્દશરણ તડવીના હસ્તે લોકાર્પણ

aapnugujarat

રાજયના ૨૦૩ જળાશયો પૈકી ૦૪ હાઇ એલર્ટ  : સરદાર સરોવર (નર્મદા ડેમ)ની જળ સપાટી ૧૧૫.૦૨ મીટર

aapnugujarat

ગુજરાત : ભાજપ-કોંગ્રેસના તમામ ૨૬ ઉમેદવાર જાહેર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1