Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ईरान के पेट्रोकेमिकल ग्रुप PGPIC सहित 39 कंपनियों पर US ने लगाया बैन

अमेरिका ने ईरान की सेना रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के साथ संबंध रखने को लेकर पेट्रोकेमिकल ग्रुप PGPIC सहित 39 अन्य कंपनियों पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिका के राजस्व/वित्त विभाग ने इस आशय की घोषणा की। विभाग का कहना है कि PGPIC पर प्रतिबंध लगाने का लक्ष्य ईरान के सबसे बड़े और सबसे लाभकारी पेट्रोकेमिकल ग्रुप की वित्तीय स्थिति को खराब करना है।

यह प्रतिबंध ग्रुप से जुड़ी 39 अन्य छोटी कंपनियों और विदेशों में उसके कारोबार पर भी लागू होगा। यह प्रतिबंध ब्रिटेन की कंपनी एनपीसी इंटरनेशनल और फीलीपीन की एनपीसी एलायंस कॉरपोरेशन पर भी लागू होगा क्योंकि दोनों PGPIC से जुड़ी हुई हैं। वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन ने कहा कि यह कार्रवाई एक चेतावनी है कि हम IRGC को वित्तीय सहायता देने वाली होल्डिंग ग्रुप्स और कंपनियों को निशाना बनाते रहेंगे। विभाग ने यह चेतावनी भी जारी की है कि PGPIC के साथ कामकाज जारी रखने वाली अन्य कंपनियां भी इस प्रतिबंध के दायरे में आएंगी।

Related posts

कोरोना को मात दे कर ठीक हो गए ट्रंप, शनिवार से पब्लिक इवेंट में ले सकते हैं हिस्सा

editor

Taliban mortars attack at busy market in Afghanistan’s northern Faryab, 14 died, 30 injured

aapnugujarat

सीनेट में चलेगा ट्रंप के खिलाफ महाभियोग

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1