Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पद्मावत : राजस्थान में पेट्रोल लेकर ३५० फुट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक

बॉलिवुड की विवादास्पद फिल्म पद्मावत के खिलाफ जारी प्रदर्शन रूकने के नाम नहीं ले रहा है । इस फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ राजस्थान में जहां एक युवक ३५० फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया । उसने कहा कि जब तक देशभर में पद्मावत के प्रदर्शन को रोका नहीं जाता है, तब तक वह टॉवर से नहीं उतरेगा । युवक आत्मदाह की भी धमकी दे रहा है । युवक के समर्थन में स्थानीय लोग नारे भी लगा रहे हैं । पुलिस युवक को मोबाइल टावर से उतारने का प्रयास कर रही है । इस बीच जयपुर में पद्मावत के खिलाफ करणी सेना के लोगों ने प्रदर्शन किया है । उन्होंने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि कोई भी सिनेमा हॉल इस फिल्म को नहीं दिखाएगा और यदि कोई दिखाएगा तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे । इसे चेतावनी या अनुरोध समझा जाए । इससे पहले संजय लीला भंसाली की इस विवादित फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर से बैन हटाने के आदेश में बदलाव के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की । सुप्रीम कोर्ट अब मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगा । यह फिल्म २५ फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होनी है । पिछले सप्ताह शीर्ष अदालत ने अपने एक फैसले में राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध के राज्य सरकारों के आदेश को रद्द कर दिया था । इसके बाद अब एक बार फिर मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारों सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंची है । इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा है कि यदि कोई फिल्म नहीं दिखाता है तो यह अच्छा होगा लेकिन यदि कोई दिखाता है तो उन्हें पुरी सुरक्षा कराई जाएगी ।

Related posts

ભાજપ અંગે કાગળ વગર વાત કરવા મોદીને સિદ્ધારમૈયાએ પડકાર ફેંક્યો

aapnugujarat

દરિયાઈ રૂટ મારફતે હજ યાત્રાની યોજનાને મંજુરી

aapnugujarat

Pakistan supports terrorist groups for insignificant political gains : India in UNSC

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1