Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सीबीआई जज बी.एच.लोया की मौत को कोर्ट ने गंभीर मामला बताया : सुप्रीम ने महाराष्ट्र सरकार से मांग पोस्टमोर्टम रिपोर्ट

सोहराबुद्दीन कथित फर्जी मुठभेड़़ मामले की सुनवाई करने वाले सीबीआई जज बी.एच.लोया की संदिग्ध मौत को सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर मामला बताया है । शीर्ष अदालत ने जस्टिस लोया की मौत की जांच की मांग वाली याचिका की सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया । इस मामले में शीर्ष अदालत में सोमवार को अगली सुनवाई होगी । इससे पहले गुुरुवार को शीर्ष अदालत ने इस मामले की सुनवाई पर सहमति जताते हुए शुक्रवार की तारीख तय की थी । जस्टिस लोया सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले को देख रहे थे । इस हाई प्रोफाइल केस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत गुजरात के कई बड़े अधिकारी नामजद थे । जस्टिस लोया की संदिग्ध मौत की जांच की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट की वकील अनिता शिनॉय ने दायर की है । याचिकाकर्ता ने मामले की तत्काल सुनवाई की मांग ३ जजों की बेंच से कराने की भी मांग की है ।
बता दें कि अंग्रेजी मैगजीन द कैरवां में जस्टिस लोया की मौत पर परिवार के संदेह को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी । इस रिपोर्ट के बाद देश के कई हिस्सों में जस्टिस लोया की मौत पर सवाल उठने दिख रहे थे ।

Related posts

કલમ ૩૭૭ની સમીક્ષા કરવા માટે સુપ્રીમ કોર્ટ તૈયાર

aapnugujarat

RBI પોલિસી મિટીંગ આજથી શરૂ

aapnugujarat

पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत ‘मेड इन इंडिया’ के तहत बनें 50 हजार वेंटिलेंटर : PMO

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1