Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमद को सीएम बनाने की अपील क्यों की पाक ने : मोदी

गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले चुनावी रैली में पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस के खिलाफ तीखे तेवर जारी रखे । कांग्रेस से निलंबित वरिष्ठ मंत्री मणिशंकर अय्यर के बयान के बहाने मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । कांग्रेस पर हमले के साथ मोदी ने सवाल किया कि आखिर पाकिस्तान में सेना और इंटेलीजेंस में उच्च पदों पर रहे लोग गुजरात में अहमद पटेल को सीएम बनाने की मदद की बात क्यों कर रहे हैं मोदी ने पूछा कि आखिर इसके क्या मायने हैं?रैली में मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आखिर पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ गुप्त बैठकें क्यों की गई थीं । आखिर क्यों इसके बाद पाकिस्तान के उच्च पदों पर बैठे लोग गुजरात में पटेल को सीएम बनाने के लिए सहयोग की पहल कर रहे हैं । इस दौरान मोदी ने अय्यर के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने नीच बोलकर मेरा नहीं पूरे गुजरात का अपमान किया है । पिछले दिनों मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था । इस बयान के बाद मचे सियासी घमासान को देखते हुए पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था । इसके बाद से बीजेपी की तरफ से लगातार इस बयान को लेकर कांग्रेस को घेरा जा रहा है । पीएम मोदी ने इस बयान को गुजरात की अस्मिता से जोड़कर कांग्रेस पर हमला जारी रखा है । रविवार को भी पालनपुर में पीएम ने इस पूरे गुजरात का अपमान बताया । रविवार को पाटन में आयोजित रैली में पीएम ने फिर से मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधते हुए कहा, गुजरात का अपमान करने वाले यही मणिशंकर अय्यर हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी उच्चायुक्त के साथ सिक्रीट मीटिंग्स की थीं । इसका कारण क्या था प्रधानमंत्री ने इशारे-इशारे में यह जताया कि कांग्रेस के नेताओं के पाकिस्तान से संबंध हैं ।गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान दौरे पर दिए बयान को लेकर कहा था कि वह पाक में कह रहे थे कि जब तक हम मोदी को रास्ते से नहीं हटाएंगे, तब तक दोनों देशों में संबंध अच्छे नहीं होंगे । कांग्रेस पर उन्होंने कड़े प्रहार करते हुए कहा है कि, कांग्रेस गोल्डन कोरिडोर के नाम पर चुनाव जीता था । भाजपा सरकार ने अंकलेश्वर और वापी तक कैमिकल कंपनियों को खड़ा किया । कांग्रेस के समय में यह क्षेत्र पिछड़ा रह गया था आज प्रगति हुई है इसी वजह से उनको अच्छा नहीं लगता है । कांग्रेस पर उन्होंने कड़े प्रहार करते हुए कहा है कि, कांग्रेस को विकास का व भी नहीं आता है । साणंद से मोढेरा तक का पट्टा आज ओटोमोबाइल का केन्द्रबिन्दू बन गया है । कांग्रेस के नेताओं ने गुजरात में आने से पहले पढ़ाई करके आना चाहिए । जिन्होंने घोटाले को शिष्टाचार बनाया है यह भले नहीं कर सके । आज साणंद-विरमगाम मुख्य धारा में आ गया है । कांग्रेस ने जातिवाद के नाम पर झगडा कराया । भाजपा की सरकार बनने के बाद ट्रेडर कहा जाता राज्य आज मेन्युफेक्चरिंग हब बन गया है । पहले पशुओं को पानी के पास जाना पडता था आज पानी पशु के पास जाता है । हमने १० फीसदी कृषि विकास दर करके देश में प्रथम रहे । पालनपुर की सभा में उन्होंने राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा है कि, जो लोग फैक्टरी में आलू उगाते है उनको युरिया की क्या खबर पड़ेगी । कांग्रेस के समय में युरिया किसानों के नाम पर बनता लेकिन कारखानों में जाता था । देश में कांग्रेस को माइक्रोस्कोप से ढूढ़े तो भी नहीं मिलेगी । उन्होंने कहा कि, मोदी सत्ता के लिए नहीं, हिन्दुस्तानी खुशी केो लिए पैदा हुए ।

Related posts

विधानसभा का सत्र अगले महीने १८ फरवरी से आरंभ

aapnugujarat

સોલા સિવિલમાં સુવિધાના અભાવે દર્દીઓને પરેશાની

aapnugujarat

દેશના 100 શક્તિશાળી લોકોની યાદીમાં જાહેર કરવામાં આવી, સીઆર પાટીલનો તેમાં સમાવેશ, જાણો કેટલામો નંબર છે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1