Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बम मिलने के प्रकरण में क्राइम ब्रांच ने मां-पुत्र की गिरफ्तार की

शहर के दरियापुर क्षेत्र में तंबु चौकी के पास १५ देशी बम मिले होने से प्रकरण में शहर क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ ही घंटों में यह घटना के लिए जिम्मेदार मां कमला नागर अने गोविंद नागर को गिरफ्तार किया है । क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ है कि गोधरकांड के बाद हुई हिंसा के दौरान अशांत हुई परिस्थिति के दौरान २००२ में देशी बम बनाया था । दिपावली की साफ-सफाई में जमा रखे बम मिलने पर कचरापेटी में फेंककर इसका निराकरण लाया गया और आखिर में वह गिरफ्तार हो गये । दरियापुर क्षेत्र में स्थित तंबु पुलिसचौकी के पीछे कचरापेटी में से सुबह में सफाई कर्मचारी को बम मिलने पर खलबली मच गई है । पुलिस सूत्रों के बताये अनुसार दरियापुर क्षेत्र में स्थित तंबु पुलिसचौकी के पास एक महिला सफाई कर्मचारी सुबह में कर रही थी तब पुलिसचौकी के पीछे कचरापेटी में से उसे तम्बाकू के डिब्बे में शंकास्पद वस्तु मिली थी । महिला को आशंका होने पर उसने पुलिस को जानकारी दी थी घटना की गंभीरता को लेकर पुलिस ने कचरापेटी मेंं जांच करने पर इसमें से १५ देशी बनावट के बम मिले थे । कचरापेटी में से १५ देशी बनावट के बम मिलने का समाचार उच्च अधिकारियों सहित क्राइम ब्रांच की टीम तथा बम स्कवोर्ड की टीम और दरियापुर पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारियों को मिलने पर वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गये थे और जांच शुरू कर दी है । अतिसंवेदनशील क्षेत्र में से देशी बनावट के बम मिलने पर समग्र क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया था । जबकि बम को देखने के लिए कई लोग रोड पर आ गये थे । बम मिले क्षेत्र को पुलिस ने कोर्डन करके जांच शुरू की थी । पुलिस के पास से मिली जानकारी के अनुसार, असामाजिक तत्वों ने तम्बाकू के डिब्बे में विस्फोटक तथा कांच के टुकड़े भरकर दौरी से टाइट बंद कर दिया था और एक बाती डिब्बा ढक्कन पर पैक किया गया था ।

Related posts

પંચમહાલ પોલીસે અખાદ્ય ગોળનો જથ્થો ઝડપ્યો

editor

અમદાવાદની 2 લાખ રિક્ષાઓના પૈડાં આવતીકાલે થંભી જશે, રીક્ષાચાલકોની હડતાળ

editor

૭ જુલાઈએ મુખ્યમંત્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલ અને ભાજપ પ્રદેશ પ્રમુખ સી.આર.પાટીલ દિલ્હી જશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1