Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पशु की वजह से दुर्घटना होने पर मालिकों के विरूद्ध अपराध दर्ज होगा : पुलिस कमिश्नर द्वारा कड़ी कार्रवाई का आदेश

शहर के सभी क्षेत्रों में आवारा पशुओं को लेकर शहरीजन परेशान हो गये है । रोड के बीच पशु खड़े हो जाते है जिसकी वजह से कई वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है । पशु की वजह से कई दुर्घटना और ट्राफिकजाम की स्थिति पैदा हो जाती है । जिसकी वजह से रास्ते पर आवारा पशु के कारण दुर्घटना हो तो पशु मालिकों के विरूद्ध अपराध दर्ज करने का पुलिस कमिशनर ने आदेश दिया है ।मोनसून के दौरान सफाई नहीं की जाती होने से घर मालिक अपने पशु को खुले में छोड़ देते है । जिसके कारण पशु रास्ते के बीच आकर बैठ जाते है । अहमदाबाद के चांदखेडा क्षेत्र में स्थित आईओसी रोड पर हररोज शाम को ५० से ज्यादा गायों का टोला रास्ते पर आ जाते है । जिसके कारण ट्राफिकजाम और दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है । जिसके कारण चांदखेडा के निवासी परेशान हो गये है । कई क्षेत्रों में आवारा पशुओं को लेकर शहरीजनों में नाराजगी फैल चुकी है । पशुओं की वजह से दुर्घटना तथा ट्राफिकजाम की शिकायतें मिलने पर अहमदाबाद पुलिस कमिशनर ने ऐसे पशु को रास्ते पर खुला छोड़ देनेवाले पशु मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही का आदेश दिया गया है । अब पशु की वजह से दुर्घटना या ट्राफिक होगा तो ऐसे पशुमालिकों के विरूद्ध आईपीसी ३०८ के अनुसार अपराध दर्ज किया जाएगा । अहमदाबाद पुलिस द्वारा सिर्फ रोड पर घासचारा बेचते लोगों के विरूद्ध आईपीसी २८३ और अध्यादेश का भंग करने पर अपराध दर्ज करके और कार्यवाही की जाती है । पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को भी आवारा पशुओं की वजह से समस्या खड़ी होती है लेकिन पुलिस को जनता की परेशानी को दूर करते हुए ऐसे पशु मालिकों के हित बनाये रखने में ज्यादा रूचि रहती है । शहर पुलिस कमिशनर एके सिंध ने बताया है कि रास्ते पर आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना होगी तो पशु मालिकों के विरूद्ध आईपीसी ३०८ के अनुसार अपराध दर्ज किया जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा जबकि पशु पकड़ने की कार्यवाही की जाए तब उनको पर्याप्त पुलिस बंदोबस्त उपलब्ध कराया जाएगा ।

Related posts

દેશહિત માટે એક થવુ જરૂરી : Mohan Bhagwat

aapnugujarat

પક્ષમાં નિષ્ઠાથી કામ કરો નહીં તો જગ્યાને ખાલી કરો : સાતવ

aapnugujarat

જમાલપુરમાં ગટર સાફ કરવા ઉતરેલા મજદૂરનું કરૂણ મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1