Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

चाक -चौबंद होगी भारत की सुरक्षा, योजना को मंजूरी मिली

सरकार ने समुद्री सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की हैं । सरकार ने कोस्ट गार्ड के लिए ३१७४८ करोड़ रुपये की लागत वाले निर्णायक पांच वर्षीय ऐक्शन प्रोग्राम को मंजूरी दे दी हैं । बता दें कि कोस्ट गार्ड आर्मी, वायुसेना और नेवी के बाद डिफेंस मिनिस्ट्री के अतर्गत आने वाला सबसे छोटा सशस्त्र बल हैं । २६-११ के हमले के बाद इसके भूमिका बेहद अहम हो चली हैं । सूत्रों के मुताबिक इस एक्शन प्लान के तहत कोस्ट गार्ड को पेट्रोल वाहन, बोट्‌स, हेलिकोप्टर्स, एयरक्राफ्ट्‌स और अन्य अहम साजोसामान से लैस करने की तैयारी हैं । डिफेंस सेक्रटरी संजय मित्रा की अगुवाई वाली एक बैठक में इस महीने की शुरुआत में इस मसौदे को मंजूरी दी गई । मकसद २०२२ तक कोस्ट गार्ड को १७५ शिप और ११० एयरक्राफ्ट से लैस फोर्स करना हैं । ताकि न केवल ओपरेशनल कमियों को पूरा किया जा सके, बल्कि तटीय सुरक्षा को चाक चौबंद किया जा सके । इसके अलावा द्वीपों, समुद्र के अंदर मौजूद प्राकृतिक और सैन्य संसाधनों की हिफाजत करना, स्मगलरों और समुद्री डकैतों से लड़ना और समुद्र में तेल फैलने और प्रदूषण को रोकना हैं । भारत का तटीय विस्तार ७५१६ किमी में हैं । कोस्ट गार्ड की क्षमता फिलहाल बेहत सीमित हैं । इसके बेड़े में ६० शिप, १८ हॉवरक्राफ्ट और ५२ छोटे इंटरसेप्टर बोट्‌स शामिल हैं । जहां तक हवाई बेड़े का सवाल हैं,स कोस्ट गार्ड के पास ३९ टोही विमान, १९ चेतक हेलिकोप्टर और चार अडवांस्ड ध्रुव हेलिकोप्टर्स हैं । बता दें कि मुंबई हमले के बाद देश की समुद्री सुरक्षा में बड़ी खामिया उभरकर सामने आई थी । एक सूत्र ने बताया कि कोस्ट गार्ड के लिए ६५ शिप और इंटरसेप्टर बोट्‌स निर्माणाधीन हैं । इसके अलावा ५ हजार करोड़ रुपये की लागत से हेलिकोप्ट की खरीद प्रक्रिया में हैं । बता दें कि हिंदूस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड को १६ देसी ध्रुव हेलिकोप्टरों का ओर्डर दिया जा चुका हैं । एयरबस कंपनी से १४ टि्‌वन इंजन ईसी-७२५ टैक्निकल हेलिकोप्टरों की खरीद का प्रस्ताव मंजूरी के आखिरी चरण में हैं । इन हेलिकोप्टरों से ३० लोग तक ढोए जा सकते हैं ।

Related posts

ઘર બનાવનારને જ મોદીએ બહાર કર્યા : અડવાણી, જોશીની અવગણના મુદ્દે કેજરીવાલનાં પ્રહારો

aapnugujarat

લોકસભા ચૂંટણી પહેલા બહાર આવેલા સરવેમાં કર્ણાટકમાં ભાજપ માટે આંચકો, કોંગ્રેસનું ગઠબંધન આગળ

aapnugujarat

सेना के ऐक्शन के बाद अब आतंकी संगठनो के अंदर छिड सकती है वर्चस्व की जंग

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1