Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अब हवाई सेवा से जुडेंगे उत्तरप्रदेश के सभी छोटे शहर

उत्तरप्रदेश का हर मंडल मुख्यालय सीधे लखनउ से हवाई सेवा से जोडा जाएगा । राज्य सरकार इसकी तैयारी कर रही है । प्रदेश में टुरिजम को बढावा देने और आम नागरिको के लिए हवाई यात्रा सस्ती और सुलभ बनाने के लिए राज्य सरकार नई सिविल एविएशन पोलिसी लाएगी । इस पोलिसी में छोटे शहरो को हवाई जहाज और हेलिकोप्टर सर्विस से जोडा जाएगा । खासतौर पर धार्मिक और पर्यटक स्थलो को हवाई सेवा से जोडा जाएगा । नई सिविल एविएशन की पोलिसी में धार्मिक स्थलों के साथ मंडल मुख्यालयो को भी एयरलाइंस सर्विस से जोडा जाएगा । इसके तहत लखनउ से आगरा, इलाहाबाद, बरेली, फैजाबाद, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ, श्रावस्ती, अजमगढ, झांसी, चित्रफुट, मुरीरपुर को एयर कनेक्टिविटी देने की योजना है । इन शहरो के बीच छोटे जहाज चलाए जाएंगे । इसके अलावा दुसरे राज्यो के बडे और महत्वपूर्ण शहरो को भी युपी के शहरो से जोडा जाएगा । इसमें मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्विम बंगाल, उत्तराखंड के प्रमुख शहरो को जोडा जाएगा । नई एविएशन पोलिसी के ड्राफ्ट के तहत प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलो को जोडा जाएगा । जिन धार्मिक स्थलो को हेलिकोप्टर सेवा से जोडा जाएगा, उनमें वृंदावन, मथुरा, नैमीशारण्य, चंद्र प्रभा, महोबा, चुनार, देवगढ शामिल है । पोलिसी के तहत प्रदेश की १० एयर स्ट्रिप्स को आम लोगो की यात्रा के लिए डिवेलप किया जाएगा । जिन एयर स्ट्रिप्स को डिवेलप करने की योजना है, उनमें मेरठ, मुरादाबाद, फैजाबाद, सहारनपुर, झांसी, चित्रफुट, आजमगढ, अलीगढ, मीरजापुर, श्रावस्ती शामिल है । इन एयर स्ट्रिप्स को डिवेलप करने के लिए राज्य सरकार एक कंपनी बनाने की तैयारी कर रही है । इसके लिए राज्य सरकार मुफ्त जमीन देगी । यह पहला मौका है, जब राज्य सरकार अपनी सिविल एविएशन पोलिसी लाने जा रही है । नई पोलिसी में सिविल एविएशन के क्षेत्र में निवेश करने वाली कंपनियो को सरकार की तरफ से रियायतें भी दी जाएगी । सिविल एविएशन पोलिसी का ड्राफ्ट सरकार ने अपलोड कर दिया है । जल्द ही कैबिनेट की मंजुरी के बाद इसे लागु कर दिया जाएगा । एयरलाइंस कंपनियो को सालभर के लिए एटीएफ पर वैट का रीइंबर्समेंट सरकार करेगी । नई फ्लाइट्‌स शुरु होने पर एयर टिकट पर लगने वाला एस जीएसटी एक साल के लिए माफ किया जाएगा ।

Related posts

જમ્મુ-કાશ્મીરમાં પાંચ આતંકીઓન ઠાર મરાયા

aapnugujarat

न्यू यॉर्क: 4 डी फैक्टर से प्रधानमंत्री मोदी ने सुनाई भारत के विकास की कहानी

aapnugujarat

Akhilesh slams Amit Shah, said, There was less one Baba in state, who other Baba came

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1