Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर के पोस्ट ऑफिस में भी आधारकार्ड बनाये जा सकेंगे

अहमदाबाद शहर सहित आसपास के सभी तहसील जिलों की पोस्ट ऑफिस में आगामी महीने से आधारकार्ड बनाकर देने का काम शुरू किया जाएगा । ३० रुपये की कीमत के साथ आधार स्मार्ट कार्ड भी निकालकर देने का शुरू होगा । निजी सेन्टरों के महंगे कीमत को टक्कर देने के लिए पोस्ट ऑफिस में नया आधारकार्ड बनाने के लिए तथा आधारकार्ड में सुधार करने के लिए २५ रुपये की कीमत के चार्ज के साथ की सुविधा नागरिकों के लिए शुरू किया जाएगा यह नवरंगपुरा पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर अल्पेश शाह ने बताया है ।  नवरंगपुरा पोस्ट ऑफिस सहित शहर की ४५ से ज्यादा सब पोस्ट ऑफिस में सुविधा आगामी महीने तक में शुरू किया जाएगा उसके बाद शहर और ग्राम्य की सभी पोस्ट ऑफिस में आधारकार्ड सुविधा उपलब्ध होगी । शहर के निजी आधारकार्ड की सुविधा देते सेन्टर जनउपयोगी नये आधारकार्ड के लिए १०० रुपये और २०० तथा आधारकार्ड अपडेट करने के लिए १०० से १५० रुपये तक का चार्ज वसूलते होने का ध्यान में आने पर सरकार ने पोस्ट ऑफिस को भी इस कामकाज में शामिल करने का निर्णय लिया है । हाल में रक्षाबंधन का त्यौहार निकट आ रहे होने से शहर की सभी पोस्ट ऑफिस पर बारिश सिजन के कारण वोटरप्रूफ राखी कवर जारी किया गया है । वोटरप्रूफ के साथ कलरफूल कवर और फोटोग्राफ के साथ कवर भी बना देने की सुविधा शुरू की गई है ।

 

Related posts

ગાંધીનગરમાં ૫૦ વોલ્વો બસનું લોકાર્પણ

aapnugujarat

અમદાવાદ – વડોદરા રેલવે સ્ટેશને જ બુલેટ ટ્રેનના પ્લેટફોર્મ બનાવાશે

aapnugujarat

અમદાવાદમાં ૨૩ દિનમાં ૧૭ ચેઇન સ્નેચિંગની ઘટના

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1