Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

शशिकला को मिल रहे ट्रीटमेंट के खुलासे पे चर्चा में आई डीआईजी रुपा का ट्रांसफऱ

बंगलुरु की जेल में एआईएडीएमके प्रमुख शशिकला को मिल रहे वीवीआईपी ट्रीटमेंट के खुलासे पे चर्चा में आई डीआईजी रुपा का ट्रासफर हो गया हैं । सोमवार को कर्नाटक सरकार की ओर जारी एक आदेश में साफ कर दिया गया हैं कि रुपा का ट्रांसफर तत्काल प्रभाव से किया जा रहा हैं । डीआईजी रुपा को उनके सख्त रवैये के लिए जाना जाता हैं । डीआईजी रुपा के अलावा जेल डीजी सत्यनारायण राव का भी ट्रांसफर कर दिया गया हैं । डीजीपी रुपा ने शशिकला के वीवीआईपी ट्रीटमेंट की रिपोर्ट सत्यनारायण राव को ही सौंपी थी । डीआईजी रुपा के ट्रांसफर पर पूर्व कर्नाटक सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि ये काफी चौकाने वाला फैसला हैं । लगता है कि सरकार कुछ छुपा रही हैं । आपको बता दें कि हाल ही में खुलासा हुआ था कि बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में बंद एआईएडीएमके प्रमुख शशिकला को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा हैं । खबरों के मुताबिक शशिकला के जिए जेल में एक अलग किचन की व्यवस्था की गई हैं । डीआईजी रुपा ने अपने बॉस को दी हालिय रिपोर्ट में कहा है कि शशिकला को खास सुविधाएं मिल रही हैं । इसमें खाना बनाने के लिए स्पेशल किचन भी शामिल हैं । डीआईजी रुपा ने जेल के डीजीपी एचएसएन राव को यह पत्र लिखा हैं । इसमें कहा गया हैं कि शशिकला ने अधिकारियों को रिश्वत के तौर पर दो करोड़ रुपये दिए हैं । यहां तक कि डीआईजी ने डीजीपी को भी इसमें शामिल बताया हैं । डीजी सत्यनारायण के मुताबिक यदि डीआईजी ने जेल के अंदर ऐसा कुछ देखा था तो इसकी चर्चा उन्हें हमसे करनी चाहिए थी । यदि उन्हें लगता है कि मैंने कुछ किया तो मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं । सत्यनारायण राव ने बताया था कि कर्नाटक प्रिसिजन मैनुएल के रुल ५८४ के तहत ही शशिकला को छूट दी गई थी ।

Related posts

એરસેલ મેક્સિસ કેસ : ચિદમ્બરમ અને કાર્તિની અટકાયત પર ૭ ઓગસ્ટ સુધી રોક

aapnugujarat

Female’s to be more safe in TN as CM hands over 40 vehicles to Amma patrol

aapnugujarat

UN में बोले इमरान : वैश्विक मंच पर पाक का ‘मिशन कश्मीर’ नाकाम

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1