Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पीएम मोदी ने चौरी चौरा शताब्दी समारोह की शुरुआत की, डाक टिकट भी किया जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चौरी चौरा शताब्दी समारोह की शुरूआत की। उन्होंने इस मौके पर डाक टिकट भी जारी किया। यह समारोह साल भर चलेगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हैं। सरकार ने चौरी चौरा कांड के शहीदों के स्मारक स्थल और संग्राहलय का पुनरूद्धार किया है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इस कांड में 172 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। हालांकि 151 लोग फांसी की सजा से बच गए थे जबकि 19 लोगों को 2 से 11 जुलाई 1923 के दौरान फांसी दे दी गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चौरी चौरा शताब्दी समारोह की शुरूआत की। उन्होंने एक डाक टिकट भी जारी किया।

Related posts

ઉત્તર ભારતમાં વિઝિબિલિટી લગભગ શૂન્ય જેવી થઇ

editor

અમરિંદર સિંહે કરી નવી પાર્ટી બનાવવાની જાહેરાત

editor

सोना 200 रुपए चमका, चांदी 350 रुपए उछली

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1