Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

भगोड़े माल्या की समीक्षा याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित

सर्वोच्च न्यायालय ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की दायर की गई याचिका पर गुरुवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। माल्या ने कोर्ट के 2017 के फैसले के खिलाफ याचिका लगाई थी जिसमें उनको अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया गया था। माल्या ने अदालत के आदेश पर अपनी संपत्ति का पूरा लेखा-जोखा सच्चाई से नहीं बताया था, लिहाजा शीर्ष अदालत ने उसे अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया था। इसके अलावा माल्या को अदालत के आदेश का उल्लंघन कर अपने खाते से 40 मिलियन डॉलर की रकम निकालने का भी दोषी पाया गया। जबकि माल्या पर खातों से पैसे निकालने पर रोक लगाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में चल रही सुनवाई से जुड़ा एक दस्तावेज फाइलों से गायब हो गया था। जिसके बाद जस्टिस यू.यू. ललित और अशोक भूषण की पीठ ने 20 अगस्त तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी थी। क्योंकि इस मामले में शामिल सभी पार्टियों ने नई प्रतियां दाखिल करने के लिए और समय मांगा था।पीठ ने कहा है कि स्पष्टीकरण को दो सप्ताह के भीतर प्रस्तुत किया जाए। साथ ही कहा गया कि “उसके बाद समीक्षा की याचिका पर मेरिट के आधार पर विचार किया जाएगा”।

Related posts

घरेलू उड़ानों की बुकिंग के लिए जरुरी होंगे पहचान पत्र

aapnugujarat

PM Modi to Inaugurate ‘Garvi Gujarat Bhavan’ in New Delhi on September 2

aapnugujarat

कॉरपोरेट कर में कटौती, निवेश के लिए और अच्छी जगह बना भारत : RBI गवर्नर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1