Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाकिस्तान में फर्जी लाइसेंस वाले 28 पायलट बर्खास्त

पाकिस्तान सरकार ने फर्जी लाइसेंस की मदद से देश की विभिन्न एयरलाइंस में कार्यरत 28 पायलटों को बर्खास्त कर दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फर्जी लाइसेंस की मदद से एयरलाइंस में सेवा देने वाले पायलटों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने का निर्णय लिया गया।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।
इससे पहले जून में, देश के नागरिक उड्डयन विभाग ने सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस, एयरब्ल्यू और सीरीन एयर सहित कई एयरलाइंस के 160 पायलटों के लाइसेंस को संदिग्ध घोषित करते हुए जांच प्रक्रिया पूरी होने तक एयरलाइंस के प्रबंधन को उन्हें हटाने के निदेर्श दिए थे। पाकिस्तान के कराची में हाल ही में हुए विमान हादसे की जांच प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों को पायलटों के संदिग्ध रिकार्ड मिलने के बाद नागरिक उड्डयन विभाग की तथ्यान्वेषी कमेटी उनके लाइसेंस में जांच कर रही है। इस घटना में चालक दल के सदस्यों सहित 97 लोग मारे गए थे।

Related posts

PM Johnson suspending parliament before Brexit “cannot be true” : Ex PM Major to SC

aapnugujarat

Huge blow to Indian IT professionals in US after Prez Trump’s New Order On H-1B Visa Hiring

editor

યુદ્ધ ભારત – પાકિસ્તાન માટે આત્મઘાતી ગણાશેઃ ઈમરાન ખાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1