Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

इंडोनेशिया में खोली गई पहली हिंदू यूनिवर्सिटी ‘सुग्रीव’

धर्म को लेकर भारत में काफी सियासत होती है। हर दिन हिन्दू-मुस्लिम को लेकर कई मामले देखने-सुनने को मिलता है। लेकिन इंडोनेशिया ने एक मिशाल कायम की है। इंडोनेशिया में देश की पहली हिन्दू यूनिवर्सिटी खोली गई है। इस विश्वविद्यालय का नाम सुग्रीव रखा गया है। यह यूनिवर्सिटी बाली के डेनपासार में स्थित है। राष्ट्रपति जोको विडोडो ‘जोकोवी’ ने एक प्रेजिडेंशियल रेगुलेशन के तहत हिंदू धर्म स्टेट इंस्टीट्यूट ( IHDN ) को देश की पहली हिंदू स्टेट यूनिवर्सिटी ( Hindu State University ) बना दिया है। इस रेगुलेशन में कहा गया है कि नई यूनिवर्सिटी का नाम आई गुस्ती बागस सुग्रीव स्टेट हिंदू यूनिवर्सिटी ( UHN ) रखा गया है। बता दें कि 1993 में हिंदू धर्म के अध्यापन के लिए एक स्टेट अकादमी के तौर पर यह इंस्टीट्यूट शुरू हुआ था। 1999 में इस इंस्टीट्यूट को हिंदू रिलीजन स्टेट कॉलेज में बदला गया। इसके बाद 2004 में IHDN में बदला गया।
इस यूनिवर्सिटी में ‘एडमिनिस्टर हिंदू हायर ऐजुकेशन प्रोग्राम’ के साथ-साथ ‘हिंदू हायर ऐजुकेशन प्रोग्राम को सपॉर्ट करने वाले’ दूसरे हायर ऐजुकेशन प्रोग्राम भी पढ़ाए जाएंगे। मालूम हो कि बीते सप्ताह नियम लागू किया गया था, जिसमें सभी मौजूदा IHDN विद्यार्थियों को UHN में बदला गया और इंस्टीट्यूट के सभी प्रॉपर्टी और कर्मचारियों को भी यूनिवर्सिटी में ट्रांसफर कर दिया गया। बीते शुक्रवार को इंस्टीट्यूट की ऑफिशल वेबसाइट पर IHDN के रेक्टर ने कहा कि इंस्टीट्यूट के स्टेटस में एक नए रेगुलेशन के जरिए बदलाव किया गया है और अब सिर्फ केंद्र सरकार के हैंडओवर करने का इंतजार है। इंडोनेशिया में हिंदू मान्यताओं के लिहाज से यह ऐतिहासिक पल है। इस फैसले से स्पष्ट है कि राष्ट्रपति जोकोवी ने बाली में हिंदू ऐजुकेशन संस्थानों पर विशेष ध्यान दिया है। इंडोनेशिया आबादी के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश है। लेकिन इसके बावजूद भी वहां पर हिन्दू धर्म को लेकर काफी कुछ देखने को मिलता है। ऐसा माना जाता है कि इंडोनेशिया अपनी पहचान रामायण काल से भारत के साथ जोड़ता है। रामायण में भी इंडोनेशिया के कई ऐसे जगहों का जिक्र है।

Related posts

જાપાનમાં પૂરના પગલે મૃતાંકનો આંકડો ૧૫૬

aapnugujarat

બોયફ્રેન્ડની લાશના ટુકડા કરીને બિરિયાની બનાવી મજૂરોને ખવડાવી દીધી

aapnugujarat

Heavy rains caused flooding, blackout and mudslides in southern Japan

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1