Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

ऑटो सेक्टर को राहत

देश में छाई आर्थिक सुस्ती के दौर में ऑटो कंपनियों को राहत मिल सकती है। दरअसल स्टील कंपनियों ने ऑटो सेक्टर को सस्ती दरों पर स्टील मुहैया कराने का ऐलान किया है। खबरों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी छमाही में ऑटो कंपनियों को 11 से 14 प्रतिशत कम कीमत पर स्टील ऑफर की जा रही है। इसके लिए ऑटो कंपनियों को स्टील कंपनियों के साथ अधिकतम 6 माह तक का करार करना होगा। स्टील कंपनियों के मुताबिक उनके लिए ऑटो इंडस्ट्री एक अहम स्टेकहोल्डर है। ऐसे में आर्थिक सुस्ती के दौर में ऑटो इंडस्ट्री का सपोर्ट किया जाना चाहिए। खबरों के मुताबिक दूसरी छमाही में कॉन्ट्रैक्ट के तहत स्टील की कीमत में 6000 रुपए प्रति टन तक की कटौती की गई है। ऑटो इंडस्ट्री को दो तरह की स्टील सप्लाई की जाती है। एक कोल्ड रोल्ड क्लोज एनील्ड (सीआरसीए) होती है, जिसे 48 हजार रुपए प्रति टन के हिसाब से ऑटो इंडस्ट्री को सप्लाई किया जाता है, जिसकी मार्कटे वैल्यू 54 हजार रुपए प्रति टन है। दूसरी तरह की स्टील हॉट रोल्ड उत्पाद (एचआर) है, जो 38 हजार रुपए प्रति टन के हिसाब से मौजूदा वक्त में ऑटो कंपनियों को सप्लाई की जा रही है। जबकि इसका मार्केट वैल्यू 44 हजार रुपए प्रति टन है।

Related posts

૧૦ વર્ષમાં જર્મની-અમેરિકાને પાછળ છોડી ભારત બનશે મોટી અર્થવ્યવસ્થા : રિપોર્ટ

aapnugujarat

जीएसटी पर छूट का फायदा नहीं देते बिल्डर्स पर संकजा

aapnugujarat

કોર્પોરેટ ટેક્સ ૨૫ ટકા કરવા માટે નિર્ણય થયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1