Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

थोक महंगाई के मोर्चे पर राहत

नई दिल्लीः थोक महंगाई को मोर्चे पर सरकार को बड़ी राहत मिली है। अक्टूबर में थोक महंगाई सितबंर के मुकाबले 0.33 फीसदी से घटकर 0.16 फीसदी पर रही है। हालांकि खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई बढ़ी है। महीने दर महीने आधार पर अक्टूबर में खाने-पीने की थोक महंगाई 5.98 फीसदी से बढ़कर 7.65 फीसदी पर आ गई है। महीने दर महीने आधार पर प्याज की थोक महंगाई 122.40 फीसदी से घटकर 119.84 फीसदी रही है। आलू की थोक महंगाई -22.50 फीसदी के मुकाबले -19.60 फीसदी। दालों की थोक महंगाई 17.94 फीसदी से घटकर 16.57 फीसदी। अंडे, मांस की थोक महंगाई 7.45 फीसदी से बढ़कर 7.61 फीसदी। सब्जियों की थोक महंगाई 19.43 फीसदी से बढ़कर 38.91 फीसदी। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट की थोक महंगाई -0.42 फीसदी पर बरकरार। फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई -7.05 फीसदी के मुकाबले -8.27 फीसदी। भारत में नीतियों के निर्माण में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर का इस्तेमाल किया जाता रहा है। थोक बाजार में वस्तुओं के समूह की कीमतों में सालाना तौर पर कितनी बढ़ोत्तरी हुई है इसका आकलन महंगाई के थोक मूल्य सूचकांक के जरिए किया जाता है। भारत में इसकी गणना तीन तरह की महंगाई दर, प्राथमिक वस्तुओं, ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई में बढ़त के आधार पर की जाती है।

Related posts

कर्ज से निकलने के लिए दिल्ली की रेजिडेंशल कॉलोनी का सहारा लेगी एयर इंडिया

aapnugujarat

फडणवीस सरकार ने रामदेव को दिया सोयाबीन यूनिट के लिए आधी दरों पर जमीन का ऑफर

aapnugujarat

કન્હૈયાલાલની હત્યા પછી પ્રવાસન ઉદ્યોગને ફટકો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1