Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

ग्रेटर नोएडा में दो सड़क हादसों में १० की मौत

पश्चिम यूपी को हरियाणा से जोड़ने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात हुए हादसे में ६ लोगों की मौत हो गई । मृतकों में २ महिलाओं और २ बच्चे भी शामिल हैं । इसके अलावा ८ लोग बुरी तरह घायल हुए हैं । यह हादसा ग्रेटर नोएडा के थाना साइट-५ क्षेत्र में हुआ । हरियाणा के बल्लभगढ़ से शादी समारोह से लौट रहे १३ लोग ईको कार में सवार थे । इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने कार में पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया । बुलंदशहर के मीठापुर गुलावठी के रहने वाले परिवार में इस घटना से मातम पसर गया है । हादसे में ईको वैन चालक समेत ६ लोगों की मौत हुई है । मृतकों की पहचान ६० वर्षीया शमशीरा, यासीन (४८), सुमाइला (१५), शाकिर (२५), रिहाना (१८) और २८ वर्षीय फरजाना के तौर पर हुई है । इनके अलावा ७ लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं, जिनकी पहचान ८४ वर्षीय फरहान, रिहान (१६), रुबियान (५), शबनम (३८), अक्शा (६), मुशर्रफ (१९) और सिदरा (११) के तौर पर हुई है । सभी लोग बुलंदशहर के मीठापुर गुलावठी ब्लॉक के ही रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार हैं । इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में ही एक और हादसे में ४ लोगों की मौत हो गई । सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के रामलाल गढ़ी के पास तेज रफ्तार वैगनआर कार रविवार देर रात ट्रक के पीछे जा घुस गई । जिसके चलते कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । कार में सवार लोहारली गांव निवासी पंकज, रामकुमार, राहुल, सुभबर की मौके पर ही मौत हो गई ।

Related posts

माल्या भारत वापस आये ऐसी संभावना कम : रिपोर्ट

aapnugujarat

કેન્દ્ર સરકાર દ્વારા ભારતથી કેનેડાની સીધી ફ્લાઇટને લીલીઝંડી

editor

Pick-up van falls into UP’s Indira canal, around 22 people rescued, 7 childrens missing

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1