Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

बांग्लादेश में १६ लोगों को फांसी

बांग्लादेश की एक अदालत ने अप्रैल में १९ वर्षीय एक छात्रा को जिंदा जलाकर उसकी हत्या करने के मामले में गुरुवार को १६ लोगों को मौत की सजा सुनाई । इस घटना के विरोध में देशभर में व्यापक प्रदर्शन हुए थे । नुसरत जहां रफी ने एक मदरसे के मौलाना के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया था । मौलाना के खिलाफ शिकायत वापस नहीं लेने पर केरोसिन छिड़ककर उन्हें जिंदा जला दिया गया था । १५ लोगों की भीड़ ने किशोरी को बेरहमी से जलाया जिसमें वह ८० प्रतिशत तक जल गई थीं । बाद में इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया । किशोरी की हत्या का आदेश आरोपी मौलाना ने जेल से ही दिया था । अभियोजक हाफिज अहमद ने लोगों की भारी भीड़ के बीच अदालत में फैसला सुनाए जाने के बाद संवाददाताओं से कहा, यह फैसला साबित करता है कि बांग्लादेश में कोई हत्यारा कानून से नहीं बचेगा । हमारे यहां कानून का शासन है । १९ साल की नुसरत जहां रफी को उनके इस्लामिक स्कूल की छत पर ही जलाया गया था । उन्होंने स्कूल के मौलाना पर यौन शोषण की शिकायत की थी । उन्हें स्कूल की छत पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर हत्या कर दी थी । घटना बोले दिन के कुछ दिन पहले ही नुसरत ने अपने साथ हुई यौन हिंसा को लेकर शिकायत की थी । उन पर शिकायत वापस लेने का खासा दबाव बनाया गया, लेकिन उन्होंने शिकायत वापस नहीं ली । इस घटना के बाद बांग्लादेश ही नहीं पूरे विश्व में काफी आलोचना हुई थी । सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में इसके बाद एक मुहिम ही शुरू हो गई । कई लोगों ने सोशल मीडिया पर धार्मिक संस्थान में उनके साथ हुए यौन अपराध को साझा किया था । विवाद को बढ़ता देखकर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया था ।

Related posts

અમેરિકા એશિયામાં મીડિયમ રેન્જની મિસાઇલો તૈનાત કરશે

editor

ભારત અને રશિયા વચ્ચે સાત દશકોથી અતૂટ મિત્રતા : મોદી

aapnugujarat

Covid-19: Saudi Arabia suspends all international passenger flights

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1