Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अब दो से तीन दिन में राज्य से नैऋत्य का मानसून विदाई लेगा

अब आगामी दो से तीन दिन में गुजरात राज्य से नैऋत्य का मानसून विदाई लेगा यह बुधवार को मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जताया गया । जिसकी वजह से अब किसानों सहित लोगों में भी राहत फैल गई । हालांकि, अभी दक्षिण गुजरात सहित के कई क्षेत्रों में विदाई लेने से पहले बारिश अंतिम बार हो जाए ऐसी संभावना है । गुजरात राज्य में इस वर्ष में मानसून की ऋतु में अभी तक में १४२ फीसदी बारिश दर्ज की गई । जिसमें सभी ३३ जिलों में औसत १०० फीसदी बारिश तथा राज्य के सभी तहसीलों में १० इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई । गत वर्ष-२०१८ में इस समय में गुजरात में ७६.७३ फीसदी बारिश दर्ज की गई । जिसकी तुलना में इस बार पूरे गुजरात में हद से ज्यादा और बेमौसम बारिश हुई । जिसकी वजह से राज्य के कई क्षेत्रों में हरा सूखा रहने की संभावना है । किसानों को कपास, मूंगफली सहित की फसल में नुकसान उठाना पड़ रहा है । बुधवार को अहमदाबाद, दाहोद, संजेली, झालोद, लीमडी, वरो, सोपाई सहित के क्षेत्रों में तेज हवा, तूफान के साथ भारी बारिश दर्ज की गई । इस दौरान बुधवार को मौसम विभाग के डायरेक्टर जयंत सरकार ने बताया कि, आगामी दो से तीन दिन में गुजरात राज्य से नैऋत्य का मानसून विदाई लेगा । हालांकि, दक्षिण गुजरात सहित के कई क्षेत्रों में अभी छिटपुट बारिश होने की संभावना है ।

Related posts

નારાજગી વચ્ચે ભાજપના વધુ એક નેતા કાનજી પટેલનું રાજીનામુ

aapnugujarat

પ્રજાનો કોંગી તરફી ઝોક જોઇ ભાજપ રઘવાયું થયું : સોલંકી

aapnugujarat

અમિત શાહ વિસ્તારદીઠ જુદા જુદા મતદાન મથકો પર પહોંચ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1