Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

लोगों को प्याज २४ रुपये किलो मिलेगा : रामविलास पासवान

प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को बुधवार को केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने बड़ी राहत दी है । पासवान ने कहा है कि केन्द्र सरकार के पास प्याज का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है । उन्होंने कहा कि केंद्र ने अभी तक त्रिपुरा को १,८५० टन, हरियाणा को २,००० टन और आंध्र प्रदेश को ९६० टन प्याज तत्काल १५.५९ रुपये/किलो की दर से मुहैया करा दिया है । ये अधिकतम २३.९० रुपये/किलो की दर से उपभोक्ता को मुहैया कराएंगे । पासवान ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने २८ सितंबर से ५ दिनों के लिए प्रतिदिन १०० टन प्याज की मांग की है, जो पूरी की जाएगी । इसके अलावा, भी जिस राज्य को जितनी जरूरत होगी उतना प्याज मुहैया कराया जाएगा । इससे पहले सोमवार को दिल्ली सरकार ने प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को बड़ी राहत देने का फैसला किया । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार भारी मात्रा में प्याज खरीदने जा रही है और उसे लोगों को मोबाइल वैन के जरिये २४ रुपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध कराया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा है कि इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है । बता दें कि इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में प्याज के दाम आसामन छू रहे हैं । फिलहाल यह ६० रुपये से लेकर ८० रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है ।
पिछले २० दिनों से प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । शुरुआत में रिटेल में प्याज का दाम ३० से ४० रुपये तक चल रहा था, जो अब बढ़कर ६० से ८० रुपये तक पहुंच चुका है । उसका कारण यह है कि मध्य भारत और महाराष्ट्र में अभी भी बारिश व बाढ़ का दौर चल रहा है, इसके चलते प्याज की फसल खराब हो रही है । आजादपुर मंडी के प्याज कारोबारी राजेंद्र शर्मा के अनुसार, असल में पिछले तीन चार साल से यह होता रहा है कि सितंबर आते-आते बारिश का सीजन लगभग खत्म हो जाता है, जिसके चलते प्याज के दाम लगातार स्थिर रहे । लेकिन इस साल हालत यह हैं कि सितंबर खत्म होने की ओर है, लेकिन मध्य भारत और महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ ने खासी परेशानी पैदा कर दी है । इसके चलते खेतों में खड़ी प्याज की नई फसल बर्बाद हो गई है, जिसने प्याज के दाम बढ़ा दिए हैं ।

Related posts

દરિયાઇ માર્ગ મારફતે હુમલા કરવા આતંકવાદીઓની તૈયારી

aapnugujarat

अंतरिम बजट में किए गए आवंटन को बरकरार रखेगा वित्त मंत्रालय

aapnugujarat

अटल ने की थी इंदिरा की तारीफ, कांग्रेस को मोदी से क्यों परेशानी : प्रताप चंद सारंगी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1