Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

आजम खान को मिली राहत : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने २९ एफआईआर पर लगाई रोक

एक के बाद एक ताबड़तोड़ एफआईआर झेल रहे समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद आजम खान को बड़ी राहत मिली है । इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम के खिलाफ दर्ज २९ एफआईआर पर रोक लगाई है । एफआईआर पर रोक के बाद अब इन मामलों में आजम खान की गिरफ्तारी नहीं होगी । बता दें कि आजम के खिलाफ किसानों की जमीन हड़पने से लेकर किताबें चोरी, भैंस चोरी और बकरी चोरी समेत ८० से ज्यादा मामले दर्ज हैं । कोर्ट ने साथ ही आजम खान की एफआईआर रद्द करने की मांग ठुकरा दी है । कोर्ट ने राज्य सरकार, रामपुर डीएम और एसएसपी से जवाब मांगा है । कोर्ट ने बीजेपी नेता जयाप्रदा को नोटिस जारी कर हलफनामा मांगा है । मामले की अगली सुनवाई २४ अक्टूबर को होगी । बता दें कि आजम खान के खिलाफ २७ किसानों और एक रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराई थी । आजम खान के खिलाफ किसानों ने जमीन हड़पने का मामला दर्ज कराया था । किसानों का आरोप था कि आजम ने रामपुर स्थित जौहर यूनिवर्सिटी के लिए उनकी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया था । इस मामले में उनके खिलाफ २ दर्जन से अधिक किसानों ने एफआईआर दर्ज कराई थी । आजम खान ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने की याचिका दाखिल की थी । इलाहाबाद हाई कोर्ट में जस्टिस मनोज मिश्र और जस्टिस मंजू रानी चौहान की डिविजन बेंच ने आजम की याचिका पर सुनवाई की और उनके खिलाफ दर्ज २९ मामलों पर रोक लगा दी । बताया जा रहा है कि इस आधार पर अब आजम को दूसरे मुकदमों में भी राहत मिल सकती है । इससे पहले मंगलवार को रामपुर स्थित आजम खान के आवास के मेन गेट पर उनके खिलाफ जमीन हड़पने समेत तमाम केसों से जुड़े कोर्ट नोटिस चिपकाए गए थे । रामपुर के गंज पुलिस स्टेशन के अधिकारियों द्वारा आजम खान के आवास के मेन गेट पर नोटिस चस्पा किए थे । नोटिस में आजम खान के अलावा उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम का नाम भी शामिल था । आजम के खिलाफ अब तक ८४ मामले दर्ज हो चुके हैं । इनमें से अधिकतर मामले जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन से संबंधित हैं ।

Related posts

दिल्ली हाई कोर्ट ने एयर इंडिया विनिवेश पर जवाब माँगा

aapnugujarat

દેશભરમાં એકસમાન વ્હીકલ રજિસ્ટ્રેશન ટેક્સ, શહેર બદલવા પર ફરી પૈસા ભરવા નહીં પડે

aapnugujarat

देश के सभी राज्यों में 2 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1