Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सुस्ती के माहौल में कोल इंडिया कर रहीं बंपर नियुक्तियां

सुस्ती के माहौल में हर सेक्टर में ज्यादातर कंपनियां छंटनियां कर रही हैं, लेकिन एक सरकारी कंपनी ऐसी है जिसका बंपर भर्तियों का प्लान है । कोल इंडिया ९,००० भर्तियां करने वाली है । कंपनी इनमें से एग्जिक्युटिव लेवल पर ४,००० नियुक्तियां करेगी । पिछले १० सालों में इस सरकारी माइनिंग कंपनी कोल इंडिया और इसकी सब्सिडियरीज द्वारा की जाने वाली यह सबसे बड़ी नियुक्ति होगी । एग्जिक्युटिव्स की नियुक्ति होल्डिंग कंपनी में होती है, जबकि वर्करों और टेक्निकल एंप्लॉयीज को इसकी ८ सहायक इकाइयों में नियुक्त किया जाता है ।
कोल इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, पिछले १० वषोर्ं में कोल इंडिया पहली बार इतने बड़े स्तर पर भर्तियां कर रही है । कई वषोर्ं से इन वकेंसीज पर नियुक्तियां बाकी थीं । पिछले साल हमने सिर्फ १२०० नियुक्तियां की थीं । दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया इंडियन रेले के बाद देश में सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर नियोक्ता है । कोल इंडिया में करुल २,८०,००० कर्मचारी हैं, इनमें १८,००० के करीब एग्जिक्युटिव स्तर पर हैं । नियुक्त किए जाने वाले ४,००० कर्मचारियों में से जूनियर कैटिगरी में ९०० की नियुक्ति ऐडवर्टाइजमेंट और इंटरव्यू के जरिए होगी, ४०० की कैंपस से और करीब १०० मेडिकल ऑफिसर आदि के पदों पर नियुक्त किए जाएंगे । ७५ की नियुक्ति हो गई है और वे जल्द जॉइन करेंगे । इसके अलावा, २,२०० अतिरिक्त एम्प्लॉयीज का चयन कॉम्पिटिव एग्जाम्स के जरिए होगा ।

Related posts

मेक इन इंडियाः सिडनी पहुंची भारत में बनी पहली मेट्रो ट्रेन

aapnugujarat

કસ્ટમ ડ્યુટી વધી જતા ટીવી, મોબાઇલ મોંઘા

aapnugujarat

એરઇન્ડિયામાં ૨૩ અબજ રૂપિયા ઠાલવવાની તૈયારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1