Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

प्रियंका ने कहा – भाजपा सरकार अर्थव्यव्स्था के मामले में इतनी भ्रमित क्यों है?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाहनों की बिक्री में गिरावट को ओला एवं उबर से जोड़ने संबंधी बयान को लेकर बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा और सवाल किया कि अर्थव्यवस्था के मामले में भाजपा इतनी भ्रमित क्यों है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”चुनाव के पहले बोला गया कि ओला-उबर ने रोजगार बढ़ाए हैं।
अब बोला जा रहा है कि ओला-उबर की वजह से ऑटो सेक्टर में मंदी आ गई है। प्रियंका ने सवाल किया, भाजपा सरकार अर्थव्यव्स्था के मामले में इतनी भ्रमित क्यों है? गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि वाहन क्षेत्र में सुस्ती के कारणों में युवाओं की सोच में बदलाव भी है क्योंकि लोग अब खुद का वाहन खरीदकर मासिक किस्त देने के बजाए ओला और उबर जैसी आनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाताओं के जरिये वाहनों की बुकिंग को ज्यादा महत्व देते हैं।

Related posts

ફ્રોડ કરનાર ફરાર દોષિતોની બધી સંપત્તિને હવે જપ્ત કરાશે : અતિ કઠોર જોગવાઈ ધરાવતું બિલ લોકસભામાં રજૂ

aapnugujarat

મહાત્મા ગાંધી હત્યા કેસને ફરી ખોલવાનો વિરોધ : તુષાર ગાંધી દ્વારા સુપ્રીમમાં અપીલ

aapnugujarat

मेरे खिलाफ आरएसएस-भाजपा की साजिश हैंः लालू यादव

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1