Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

40 हजार से नीचे उतरा सोना, चांदी भी 450 रुपए टूटी

वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही नरमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 500 रुपए टूटकर 39,720 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 450 रुपए की गिरावट में 48,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। इससे पहले गुरुवार को पहली बार सोना 40 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार और चांदी 49 हजार रुपए के प्रति किलोग्राम के पार पहुंची थी। साथ ही चांदी के सिक्कों की कीमत भी कल पहली बार एक हजार रुपए या एक लाख रुपए प्रति सैकड़ा के पार पहुंच गए थे। स्थानीय बाजार पर विदेशी सररफा बाजारों का भी असर पड़ा जहां गुरुवार के सोने में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही और नरमी का क्रम आज भी जारी रहा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को वहां सोना हाजिर एक डॉलर लुढ़ककर 1,526.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 1.40 डॉलर की गिरावट में 1,535.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध में सुलह की कोशिशें तेज होने से डॉलर मजबूत हुआ है और पीली धातु दबाव में आयी है। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी की तेजी आज भी जारी रही। चांदी हाजिर 0.23 डॉलर चढ़कर 18.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Related posts

Sensex closes at 39908.06 with rise of 68.81 and Nifty closes at 11969.25

aapnugujarat

खुदरा महंगाई बढ़ी, उद्योगों की रफ्तार में आई गिरावट

aapnugujarat

યુપીઆઈ દ્વારા ડિજિટલ લેવડદેવડ કરનારી SBI દેશની સાતમી બેંક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1