Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

डोरियन तूफान होगा और खतरनाक, फ्लोरिडा में एमरजेंसी घोषित

उष्णकटिबंधीय तूफान डोरियन के खतरनाक रूप धारण करने की आशंका के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में आपातकाल की घोषणा की गई है। अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। तूफान केंद्र ने कहा, डोरियन उत्तर-पूर्वी कैरीबियन समुद्र से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और पश्चिमी अटलांटिक में इसके खतरनाक रूप धारण करने की उम्मीद है।
प्रांतीय गवर्नर रोन डे संतीश ने बताया कि पूर्वी कैरीबियाई समुद्र में डोरियन के प्रथम श्रेणी तूफान में तब्दील होने के बाद फ्लोरिडा में आपातकाल की घोषणा की गयी। प्रशासन तूफान के कारण होने वाले भूस्खलन, बाढ़ और बिजली आपूर्ति बाधित होने की घटनाओं से निपटने की तैयारी कर रहा है। मौसम विभाग ने डोरियन के आने वाले दिनों में मजबूत होने और इससे बेहमास तथा फ्लोरिडा के कई हिस्सों के प्रभावित होने का अनुमान लगाया है।

Related posts

कोरोना को मात दे कर ठीक हो गए ट्रंप, शनिवार से पब्लिक इवेंट में ले सकते हैं हिस्सा

editor

सीरिया के घउता में हवाई हमला, मरनेवालों की संख्या ८०० तक पहुंची

aapnugujarat

ईरान जितना चाहे उतना यूरेनियम संवर्धन करेगा : रुहानी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1