Aapnu Gujarat
ગુજરાત

आतंकी घुसे होने के मामले में गुजरात एटीएस ने अलर्ट किया

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-३७० और ३५ए हटाने की वजह से भारतभर में अगस्त महीने की शुरूआत से ही आतंकी हमले को लेकर इनपुट दिया गया । अब गुजरात पुलिस और सतर्क हो गई है । गुजरात एटीएस की तरफ से शहर की एसओजी, जिला एसओजी और सभी पुलिस को एक फैक्स मैसेज किया गया है । जिसमें चार लोग भारत में घुसे होने का इनपुट दिया गया है । इसमें एक शख्स अफगानिस्तान के कुनर क्षेत्र के होने की जानकारी मिली है । जिसकी वजह से अहमदाबाद शहर सहित गुजरातभर में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा वाहन चेकिंग, पेट्रोलिंग और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है । सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है ।
फिलहाल में कश्मीर से ३७० हटाने से ही आईबी द्वारा आतंकी हमले को लेकर गंभीर अलर्ट दिया गया । कई आतंकी संगठन भी सक्रिय होकर हमले करने के पुलिस को इनपुट मिला था । अब और एक बार शहर पुलिस तथा सभी एसओजी को एटीएस तरफ से एक फैक्स मैसेज भेजा गया है । जिसमें बताया गया है कि, अगस्त-२०१९ की शुरूआत में अफघानी पासपोर्ट वाले चार शख्स भारत के शहरों में जहां पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ होती हो ऐसे स्थलों पर टेरर अटैक को अंजाम देने के लिए सारूं अफगानिस्तान बॉर्डर पार करके भारत में घुसपैठ किया है । अफगानिस्तान के कुनर क्षेत्र का पासपोर्ट वाला यह आतंकी ग्रुप के प्रमुख का पासपोर्ट और फोटो भी पुलिस को किए गए फैक्स मैसेज में शामिल किया गया है । यह शख्स आतंकी ग्रुप को मार्गदर्शन देने वाले जाकी नाम के शख्स का पाकिस्तानी पहचानपत्र भी शामिल किया गया है । यह मामले में १५ जुलाई, २०१९ से फोटो में शामिल शख्स या अन्य कोई भी अफगान पासपोर्ट वाले शख्स संबंधित क्षेत्र में हो तो इसके सी फॉर्म की जानकारियों के साथ १८ अगस्त, २०१९ तक में संबंधित कार्यालय में भेजने का आदेश दिया गया है ।

Related posts

મહેમદાવાદના શ્રી સિધ્ધિ વિનાયક મંદિર ખાતેશ્રી અર્બુદા માતાજીનો ભવ્ય પ્રાણ પ્રતિષ્ઠા મહોત્સવ થયો

aapnugujarat

વીએસ હોસ્પિટલમાં દર્દીઓના સ્વજનોને ટિફીન લાવવા પર પ્રતિબંધ મુકાયો

aapnugujarat

વેપારીઓને ચૂનો લગાવતી મહિલા ગેંગ ઝડપાઇ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1