Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी का बेटा फेल, तीन साल का बैन

भावनगर यूनिवर्सिटी की परीक्षा में तीन महीने पहले नकल के साथ पकड़ा गया गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी का बेटा मीत वघानी परीक्षा में फेल हो गया है और उसे तीन साल के लिए परीक्षा से बैन कर दिया गया है । महाराजा कृष्णकुमार सिंह भावनगर यूनिवर्सिटी की जांच कमिटी ने मीत वघानी पर यह प्रतिबंध लगाया है । भावनगर यूनिवर्सिटी से जुडे़ स्वामी विवेकानंद कॉलेज में मीत वघानी पढ़ाई करता है और मार्च में बीएसए सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में कथित तौर पर २७ चिट के साथ पकड़ा गया था । वह एमजे कॉलेज ऑफ कॉमर्स में परीक्षा दे रहा था । प्रिसिंपल कांजीभाई वटालिया ने जांच के दौरान २७ चिट के साथ मीत वघानी को पकड़ा था ।
उन्होंने यूनिवर्सिटी में एक शिकायत दर्ज कराई थी । परीक्षा के दौरान ४०२ छात्र पकड़े गए मीत को जिस दिन पकड़ा गया वह परीक्षा का पहला दिन था । यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक केएल भट्ट ने कहा, जब एक स्टूडेंट नकल करते पकड़ा जाता है, उसका पेपर सीज कर लिया जाता है और उसे केवल अनफेयर मीन्स कमिटी के समक्ष खोला जाता है । यूनिवर्सिटी के नियमों के मुताबिक छात्र अन्य विषयों में परीक्षा दे सकता है । जब परीक्षा खत्म हो जाती है तो कमिटी सुनवाई करती है और यदि स्टूडेंट दोषी पाया जाता है तो वह सजा भी सुनाती है । उन्होंने बताया कि मीत ने अन्य विषयों में भी परीक्षा नहीं दी थी । वाइस चांसलर महिपत सिंह चावड़ा ने कहा कि परीक्षा के दौरान कुल ४०२ छात्रों को नकल करते पकड़ा गया था । इनमें से ३९९ को कमिटी ने दोषी पाया । एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि इस मामले में कानून का पालन किया गया है । मीत को कमिटी के समक्ष बुलाया गया था और उनका पक्ष सुना गया था । इसके बाद ही सजा पर फैसला लिया गया ।

Related posts

पाटीदार आरक्षण आंदोलन में शांति और सुरक्षा बिगाड़ने के राजद्रोह केस में केतन पटेल गवाह बनने के बाद मुक्ति

aapnugujarat

અમદાવાદથી દિલ્હી જતી ફ્લાઈટને પંખી અથડાતાં ઈમરજન્સી લેન્ડિંગ

aapnugujarat

ચૈતન્ય શંભુ મહારાજના ઉપવાસને સાધુ-સંતો, ભાજપ અગ્રણીઓનો ટેકો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1