Aapnu Gujarat
Uncategorized

उ. कोरिया आर्थिक विकास पर कर रहा है ध्यान केंद्रित : चिनफिंग

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्योंगयांग में अपने भाषण में कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के नेतृत्व में यह देश आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। चीन की सरकारी शिन्हुआ एजेंसी के अनुसार प्योंगयांग में चीन के राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि किम जोंग उन के नेतृत्व में उत्तर कोरिया ने आर्थिक विकास और लोगों की आजीविका, देश में समाजवादी ढांचा को एक नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए एक नई रणनीतिक लाइन अपनाई है। चीन के राष्ट्रपति ने अपने भाषण में परमाणु मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि सभी पक्ष शांति वार्ता पर सहमत हैं ताकि इस क्षेत्र में और पूरी दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि में बड़ा योगदान दिया जा सके। 
उ. कोरिया की एक मीडिया ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच कोरियाई प्रायद्वीप के आस-पास राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई। चीन की एक मीडिया की खबर के मुताबिक तड़के चिनफिंग उत्तर कोरिया से रवाना हो गए। सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी के मोबाइल ऐप पर एक तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें चिनफिंग को एयर चीन बोइंग 747 से रवाना होते हुए और लोगों को हाथ हिलाते हुए दिखाया गया है। प्योंगयांग से रवाना होने से पहले चिनफिंग और किम अपनी पत्नियों के साथ चीनी सैनिकों के एक स्मारक पर गए और वहां पुष्पचक्र अर्पित किया। 1950-53 के कोरियाई युद्ध में चीनी सैनिक भी मारे गए थे।

Related posts

જેતપુરમા ખેડુતો દ્વારા એનસી-૩૭ની ઓફિસે વિરોધ કરવામાં આવ્યો..

editor

કડી પી.એમ.જી.ઠાકર આદશૅ હાઇસ્કૂલ માં ઘોરણ ૧૦ અને ૧૨ વિદ્યાર્થીઓને કુમ કુમ તિલક કરી શુભેચ્છાઓ પાઠવી

aapnugujarat

હિન્દુ યુવા સંગઠન – વેરાવળ (ગીર સોમનાથ) દ્વારા ચીનનો વિરોધ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1