Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राजनाथ सिंह सहित 10 दिग्गजों ने अब तक नही दिया चुनाव खर्च ब्यौरा

लखनऊ और मोहनलालगंज संसदीय सीट से चुनाव लड़ने वाले दिग्गजों ने चुनाव खर्च का ब्योरा जमा नहीं किया है। वहीं दोनों संसदीय सीटों के व्यय प्रेक्षक 17 जून को ही लखनऊ पहुंच चुके हैं। जिन प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा अभी तक नहीं जमा किया है उनमें चुने गए सांसदों के अलावा दोनों सीटों पर दूसरे और तीसरे नम्बर पर रहने वाले उम्मीदवार भी शामिल हैं।चुनाव खर्च प्रभारी की ओर से सभी प्रत्याशियों से अविलम्ब खर्च का ब्योरा जमा करने को कहा गया है। लखनऊ से कुल 15 उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी। सिर्फ अमर कुमार रायजादा, गनेश चैधरी, देवनारायण सिंह, रमेश, राम सागर पाल, शमीम खान, अविनाश चन्द्र जैन, जिमीदार सिंह यादव, संजय सिंह राणा ने खर्च ब्योरा दिया है। वहीं, मोहनलालगंज से जगदीश रावत, प्रभावती देवी ने ब्योरा दाखिल किया गया है। 
लखनऊ से राजनाथ सिंह, पूनम सिन्हा, आचार्य प्रमोद कृष्णम, कपिल मोहन चैधरी, गिरीश नारायण पाण्डेय, मो. फहीम ने ब्योरा जमा नहीं किया है। वहीं, मोहनलालगंज से कौशल किशोर, आरके चैधरी, सीएल वर्मा, गनेश रावत,जगदीश प्रसाद गौतम, राधा अम्बेडकर, राम सागर पासी, शत्रोहन लाल रावत, सुशील कुमार और रमेश विवरण नहीं दिया है। जमा न करने या खर्च का गलत ब्योरा देने वाले प्रत्याशियों को आगे चलकर दिक्कत हो सकती है। भविष्य में लोकसभा, राज्यसभा, विधायक, विप सदस्य के चुनावों के लिए उनको तीन वर्षों के लिए चुनाव आयोग अयोग्य घोषित कर सकता है। जो प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं, उनको भी खर्च दाखिल करना होगा।

Related posts

Hindu-Muslim parties letter to arbitration panel to resume talks on Ayodhya land dispute

aapnugujarat

राहुल गांधी ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ ‘खेती का खून’ नाम की बुकलेट की जारी

editor

બજારમાં રિકવરીનો દોર : ૬૨૯ પોઇન્ટનો સુધાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1