Aapnu Gujarat
રમતગમત

मैं रफ्तार से ज्यादा अच्छी गेंदबाजी करने पर ध्यान देता हूं : आर्चर

विश्व कप के लिए अंतिम समय में इंग्लैंड में शामिल किए गए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। 24 वर्षीय आर्चर ने 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए। हालांकि वे इससे पहले पाकिस्तानके खिलाफ खासे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। बांग्लादेश के विरुद्ध आर्चर ने औसतन 145 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से गेंदें डाली थी। सबसे तेज गेंद 153 किमी प्रति घंटा रही। मैच में सबसे तेज गेंद (154 किमी प्रति घंटा) आर्चर के साथी गेंदबाज मार्क वुड की रही।
आर्चर ने कहा कि यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है जब दूसरे छोर पर वुड जैसा गेंदबाज हो। इससे बढिय़ा करने की प्रेरणा मिलती है। आपके प्रदर्शन से टीम को भी फायदा होता है। वैसे मैं रफ्तार से ज्यादा अच्छी गेंदबाजी करने पर ध्यान देता हूं। मैंने तमीम इकबाल को कुछ शॉर्ट गेंदें डालीं। इन पर अगर चौके लग जाते तो फिर मैं इनसे बचता। आर्चर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेले थे। अब इंग्लैंड को शुक्रवार को वेस्टइंडीज से भिडऩा है। इस बारे में आर्चर ने कहा कि मैं अंडर-19 में उनके कुछ खिलाडिय़ों के साथ खेल चुका हूं। इसलिए हमारे बीच रोचक मुकाबला होगा। उल्लेखनीय है कि आर्चर पूर्व में बारबडोस के लिए खेलते थे।

Related posts

સર્વોચ્ચ ખેલરત્ન એવોર્ડ માટે કોહલીના નામનું સુચન કરાયું

aapnugujarat

આઈપીએલ : આજે મુંબઈ-હૈદરાબાદ વચ્ચે રોમાંચક જંગ

aapnugujarat

धोनी के संन्यास के सवाल पर विराट ने कहा : मुझे जानकारी नहीं

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1