Aapnu Gujarat
મનોરંજન

फिल्म भारत के लिए बनाया जाएगा वाघा-अटारी बॉर्डर

जबसे सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को बनाए जाने की घोषणा की गई है, तभी से यह किसी न किसी कारण चर्चा में बनी रहती है । चाहे वह फिल्म की स्टारकास्ट हो या कहानी, यह फिल्म किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है । फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग पंजाब में शुरू हो चुकी है । अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनने जा रही ‘भारत’ की पूरी स्टारकास्ट पंजाब में मौजूद है । बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए वाघा-अटारी बॉर्डर का सेट तैयार किया जा रहा है । बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी ७० साल के समय के बीच होगी । इसमें भारत की आजादी से लेकर वर्तमान समय तक की कहानी दिखाई जाएगी ।
स्क्रिप्ट के अनुसार, फिल्म के कुछ सीन बॉर्डर पर फिल्माए जाने हैं लेकिन सुरक्षा कारणो से असल सीमा पर इसे शूट किया जाना संभव नहीं था । इसलिए फिल्म के मेकर्स ने यह फैसला लिया है कि बॉर्डर वाले सीन्स की शूटिंग के लिए लुधियाना में वाघा-अटारी बॉर्डर रीक्रिएट किया जाएगा । इस सेट पर सलमान खान अगले कुछ दिनों तक कटरीना के साथ शूटिंग करेंगे । बता दे कि भारत अगले साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी । यह फिल्म २०१४ में आई कोरियन फिल्म ओड टू माय फादर के ऊपर बेस्ड है । इसमें सलमान के अलावा कटरीना कैफ, तबू, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी और नौरा फतेही मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे ।

Related posts

प्रियंका १० ताकातवर महिला की लिस्ट में इन

aapnugujarat

अभी बहुत कुछ हासिल करना चाहती हूं : कियारा

editor

‘जंगली’ के लिए विद्युत ने खुद किए बाइक स्टंट्‌स

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1