Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

गूगल ने यौन उत्पीड़न के आरोप में ४८ को निकाला

गूगल ने गुरुवार को कहा कि उसने बीते दो सालों में यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे ४८ लोगों को नौकरी से निकाला है । इनमें १३ वरिष्ठ प्रबंधक भी शामिल है । गूगल ने अनुचित व्यवहार पर कड़े रूख का हवाला देते हुए यह कार्रवाई की । तकनीक के क्षेत्र में अमेरिका की दिग्गज कंपनी ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई की ओर से यह बयान जारी किया । यह बयान न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के जवाब में आया है जिसमें कहा गया है कि गूगल के एक वरिष्ठ कर्मचारी, ऐंड्रोयड का निर्माण करने वाले एंडी रूबिन पर कुछ आरोप लगने के बाद उन्हें नौ करोड़ डॉलर का एग्जिट पैकेज देकर कंपनी से हटाया गया । साथ ही इसमें कहा गया कि गूगल ने यौन उत्पीड़न के अन्य आरोपों को भी छिपाने के लिए इसी तरह के कार्य किए है । इस खबर पर मीडिया ने गूगल से प्रतिक्रिया मांगी जिसपर कंपनी ने पिचाई की ओर से कर्मचारीयों को एक ई-मेल जारी किया कि पिछले दो सालों में १३ वरिष्ठ प्रबंधकों और उससे ऊपर के पद के लोगों समेत ४८ कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है और उनमें से किसी को भी कोई एग्जिट पैकेज नहीं दिया गया । पिचाई ने कहा, हाल के वर्षो में हमने कई बदलाव किए हैं जिनमें अधिकारिक पदों पर आसीन लोगों के अनुचित व्यवहार को लेकर सख्त रवैया अपनाना भी शामिल है ।
उन्होंने कहा कि रूबिन और अन्य लोगों पर दी गई खबर भ्रामक थी । हालांकि उन्होंने लेख के दावों का सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया । उन्होंने कहा, हम सुरक्षित और समावेशी कार्यस्थल उपलब्ध कराने के लिए बहुत गंभीर है । पिचाई ने कहा, हम आपको आश्वस्त करना चाहते है कि हम यौन उत्पीड़न या अनुचित व्यवहार की प्रत्येक शिकायत की समीक्षा करते है, हम जांच करते हैं और हम कार्रवाई करते हैं ।

Related posts

After Trump cancelled Peace talks: Taliban threatened of more US troops will died

aapnugujarat

ભારતમાં સ્થિતિ ખરાબ, કોરોનાના સાચા આંકડા બતાવે સરકાર : WHO

editor

कुछ विदेशी नागरिकों को देश से निकालना शुरू करेगा अमेरिका

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1