Aapnu Gujarat
ગુજરાત

खोखरा इलाके में बंदर का आतंक : तीन लोग घायल

शहर के खोखरा इलाके में स्थित धीरज हाउसिंग में आज बंदरों के आतंक से तीन लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पडा है । इस दौरान ऐसे बंदरों को बिस्कीट, केले और अन्य चीज खिलाने से दूर रहने जु सुप्रिटेन्डेन्ट द्वारा कहा गया है । मिली जानकारी के अनुसार शहर में लगातार बढ रहे तापमान के बीच बंदर लोगों के आवास पर पहुंचते होने के मामले बढ रहे है । गर्मी के कारण बंदर घर के विभिन्न इलाकों में पहुंच जाते हैं । कभी कभी तो घर की कीचन में भी घुस जाते हैं । कुछ समय पहले नारणपुरा की अंकुर सोसाइटी के पास बंदरों द्वारा मचाये गए आतंक पर कांकरिया जू की टीम स्थल पर पहुंची थी जहां ट्रीन्कीवलाइजर के इन्जेक्शन देकर बंदर को बेहोश किया गया था । लांभा गांव में भी ऐसे ही आतंक मचा रहे बंदर को जू द्वारा पकडा गया था । लांभा बंदर ने दो लोगों बचके भरे थे । आज सुबह खोखरा इलाके में धीरज हाउसिंग की छत पर सो रहे अजीत रावल को बंदर ने पैर में बचका भरा है । हाउसिंग बोर्ड के पास के बगीचे में योग कर रहे युवक को बंदर द्वारा बचका भरने पर एलजी अस्पताल में इलाज कराना पडा । हालांकि एलजी अस्पताल के आरएमओ ने अस्पताल में इस तरह के कोई पेसन्ट नहीं आए होने की बात कह कर मामला छुपाने की कोशिश की थी । दूसरी तरफ मेघाणीनगर इलाके में रहते केतन जोशी पान के गल्ले पर खडे थे तब बंदर ने उसके पैर में बचका भरा था । इस मामले में कांकरिया जू के सुप्रिन्टेडेन्ट आरके साहू का संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि बंदरों को बिस्कीट, केले या अन्य चीजे खिलाने से दूर रहना चाहिए । झू द्वारा शहर के किसी भी इलाके में बंदर के आतंक की जानकारी मिलने पर टीम द्वारा बंदर को पकड कर पिंजरे में डाला जाता है ।

Related posts

ટામેટાં, કંકોડાં, કારેલાં, પરવળના ભાવ રૂ.૧પ૦ સુધી પહોંચ્યા

aapnugujarat

ગુજરાતમાં આગઝરતી ગરમીથી લોકો પરેશાન

aapnugujarat

PM મોદીના જન્મદિને ઠેર-ઠેર કાર્યક્રમો યોજાયા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1