Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रामोल क्षेत्र में हुई रिक्शा चालक के मर्डर मामले में आरोपी इम्तियाज गिरफ्तार

प्रोपर्टी विवाद या पैसे की लेनदेन में शहर में हमले और हत्या की घटनाएं बढ रही है । हाल ही में रामोल में एक रिक्षा चालक की हत्या हुई थी । इस मामले में आरोपी इम्तियाज को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है । हत्या के इस अपराध में शामिल अन्य चार आरोपियों को पकडने पुलिस कार्रवाई कर रही है । पुलिस द्वारा प्राथमिक जांच में मिली जानकारी के अनुसार मृतक हकीमभाई घांची ने कृणाल बारोट नाम के शख्स से उधार पैसे लिए थे । निर्धारित समय में पैसे वापस नहीं देने पर हत्या की हो सकती है । पुलिस को ऐसी जानकारी भी मिली है कि हकीमभाई को हमले के बाद तत्काल इलाज मिला होता तो वह शायद बच जाते ।
मिली जानकारी के अऩुसार वटवा इलाके में समा रो-हाउस में रहते हकीमभाई मुनीरभाई घांची ओटो रिक्शा चला कर गुजरान करते थे । रविवार रात १० बजे हकीमभाई रिक्शा लेकर न्यु मणिनगर गरीब आवास योजना ब्लॉक नंबर १३ के पीछे गए थे । उस समय उन्होंने उनकी पत्नी हिनाबेन को फोन किया था और कहा था कि धंधाकीय विवाद चल रहा है जिसके कारण मित्र सुभाष के साथ में इम्तियाज भाई को मिलने आया हूं । घर आने में देरी होगी । उसके बाद वह देर रात तक घर नहीं आए थे । दूसरे दिन सुबह हकीमभाई का मित्र सुभाष रिक्शा घर रख गया था और कहा था कि हकीमभाई एक घंटे में आ जाएंगे । फिर भी वह घर नहीं आए थे । पत्नी द्वारा जांच करने पर मालूम हुआ कि उनकी हत्या हो गई है । हिनाबेन ने रामोल पुलिस स्टेशन में आरोपी इम्तियाज, सुभाष, कृणाल बारोट, रवि और महेश नाम के शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी । पुलिस ने अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरु कर दी है ।

Related posts

ખેડુત કલ્યાણના સૂત્ર ને સાચા અર્થમાં સાકાર કરવા રાજ્ય સરકાર મક્કમતાથી આગળ વધી રહી છે : નાયબ મુખ્યમંત્રી

editor

સરદાર સરોવર બંધમાં ઉપયોગમાં લઈ શકાય તેવું પાણી માત્ર ૨ મીટર

aapnugujarat

સાબર ડેરીએ દૂધ ઉત્પાદકોને રિટેઈન્ડ મની ચૂકવી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1